जयपुर । डिजिटल डेस्क | 2 जनवरी | प्रदेश में राजस्थान सहकारिता सेवा (Rcs) के चार अधिकारियों का पदस्थापन किया गया हैं, इसके संबंध में सहकारिता विभाग संयुक्त शासन सचिव (Cooperative Department Joint Secretary) दिनेश कुमार जांगिड की ओर से आदेश जारी हुआ हैं, जिसके मुताबिक जोधपुर स्थित अतिरिक्त रजिस्ट्रार (अपील्स) सहकारी समितियां पद पर राजस्थान सहकारिता सेवा (Rcs) अतिरिक्त रजिस्ट्रार स्तर के अधिकारी श्यामलाल मीणा का पदस्थापन किया गया है । इसी तरह उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां झुझुनू के पद पर महेन्द्रपालसिंह, विशेष लेखा परीक्षक सहकारी समितियां श्रीगंगानगर के पद पर सहायक रजिस्ट्रार अमिताभ दिवाकर तथा राज्य राजस्व आसूचना निदेशालय जयपुर में निरीक्षक पद के विरूद्व सहायक रजिस्ट्रार सतीष चंद मीना का पदस्थापन किया गया हैं । गौरतलब हैं कि यह चार अधिकारी आदेशों की प्रतिक्षा अवधि में चल रहें थे ।