राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड ने जारी की परीक्षा तिथियां

राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड (File Photo MKM NEWS Jaipur)

जयपुर । डिजिटल डेस्क | 22 फरवरी | प्रदेश में लंबे इंतजार के बाद सहकारी बैंकों (CCB), अपेक्स बैंक सहित राजफैड में भर्ती होने जा रही हैं, इसमें चयन की जिम्मेदारी इंडियन बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन बोर्ड (IBPS) को सौंपी गई है। बोर्ड अगले मार्च माह के अंतिम सप्ताह एवं अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में प्रदेश के विभिन्न जिलों के केंद्रीय सहकारी बैंकों (CCB), राजस्थान राज्य सहकारी बैंक (RSCB) सहित राजस्थान राज्य सहकारी क्रय-विक्रय सहकारी संघ (RAJFED) में प्रबंधक से लेकर अकाउंटेंट तक के अधिसूचित पदों को भरने के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करेगा।
सहकारिता विभाग प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां श्रीमती मंजू राजपाल ने बताया कि इन भर्ती परीक्षाओं के माध्यम से राजस्थान राज्य सहकारी क्रय-विक्रय संघ (राजफैड) में 49 तथा राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड (अपेक्स बैंक) एवं जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों में 449 पदों को भरा जाएगा। उन्होंने बताया कि राजफैड में जूनियर असिस्टेंट, अकाउंट्स ऑफिसर, एनिमल न्यट्रिशन ऑफिसर, प्रोग्रामर, असिस्टेंट मैनेजर (क्वालिटी कंट्रोल) एवं ऑपरेटर (कैटल फीड) के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 26 मार्च, 2025 को किया जाएगा। जबकि, जूनियर अकाउंटेंट, असिस्टेंट मैनेजर (जनरल), इन्फोर्मेटिक असिस्टेंट एवं फिटर के पदों हेतु परीक्षा 27 मार्च, 2025 को आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार, अपेक्स बैंक एवं विभिन्न जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों में बैंकिंग असिस्टेंट पद के लिए भर्ती परीक्षा 1 अप्रेल, मैनेजर पद के लिए 5 अप्रेल एवं सीनियर मैनेजर व कम्प्यूटर प्रोग्रामर पद के लिए 13 अप्रेल, 2025 को आयोजित की जाएगी। 

RCS office Jaipur (File Photo MKM NEWS Jaipur)

गौरतलब हैं कि राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड के माध्यम से अपेक्स बैंक, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों एवं राजफैड के 14 विभिन्न श्रेणियों में 498 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर पात्र अभ्यर्थी से 11 जनवरी 2025 तक आवेदन मांगे गए थे । वही सहकारी भर्ती बोर्ड भर्ती द्वारा आवेदन से लेकर परीक्षा सहित अंतिम परिणाम ऑनलाइन प्रक्रिया से संपादित किया जा रहा हैं, साथ ही चयन प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता एवं प्रामाणिकता को सुनिश्चित करने के लिये भर्ती बोर्ड द्वारा चयन प्रक्रिया को आईबीपीएस एजेन्सी के माध्यम से संपादित किया जा रहा है। आईबीपीएस एजेन्सी देश की राष्ट्रीयकृत एवं ग्रामीण बैंकों के लिये विभिन्न ग्रेड के ऑफिसर्स के लिये भर्ती संबंधी कार्य को करती है।

परीक्षा तिथि जारी होने पर सहकारिता मंत्री, सहकारिता विभाग रजिस्ट्रार सहित राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड की टीम का आभार जताकर हम इस प्रक्रिया का स्वागत करते हैं, नई भर्ती में पर्याप्त स्टाफ से आंतरिक निरीक्षण व नियंत्रण तथा सीबीएस सुरक्षा मानदंडो की पालना से गबन-घोटालों की रोकथाम होगी और बेहतर ग्राहक सेवा से कारोबार में वृद्धि सम्भव हो सकेगी ।
-सूरजभानसिंह आमेरा, महासचिव ऑल राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक एम्प्लाइज यूनियन एवं ऑफिसर्स एसोसिएशन

error: Content is protected !!