सार
Jaipur News : नेफस्कोब की ओर से राजस्थान की निमोद ग्राम सेवा सहकारी समिति को सुभाष यादव पुरस्कार 26 नवंबर को दिया जाएगा, निमोद पैक्स की इस उपलब्धि के लिए सहकार नेता सूरजभानसिंह आमेरा ने संचालक मण्डल सहित पैक्स कर्मियों को दी बधाई
विस्तार
जयपुर । डिजिटल डेस्क | 7 नवम्बर | अखिल भारतीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली निमोद ग्राम सेवा सहकारी समिति को नेशनल फेडरेशन ऑफ स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक्स (नेफस्कोब) की ओर से सुभाष यादव पुरस्कार दिया जाएगा, यह पुरस्कार भारत मंडपम, प्रगति मैदान नई दिल्ली में मंगलवार 26 नवंबर को प्रदान किया जाएगा । इस संबंध में प्राप्त सूचना के अनुसार नेफस्कोब ने वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 के लिए पुरस्कारों की घोषणा की हैं, उल्लेखनीय है कि निमोद समिति का पुरस्कार जीतने का सिलसिला बहुत पुराना है, जिला स्तर पर ऋण वसूली के क्रम में सीसीबी नागौर द्वारा पिछले 35 वर्षों से लगातार 100 प्रतिशत उपलब्धि के लिए प्रतिवर्ष प्रमाणपत्र दिया जा रहा है, वही अपेक्स बैंक द्वारा समिति को कार्य दक्षता का वर्ष 2003-04 एवं 2006-07 में पुरस्कार दिया गया, नेशनल को-ऑपरेटिव डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NCDC) द्वारा वर्ष 2021 में राजस्थान राज्य स्तरीय प्राथमिक ऋणदात्री सहकारी समिति श्रेणी में उत्कृष्ठता का पुरस्कार दिया गया, इसी प्रकार निमोद समिति को पूर्व में राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम नई दिल्ली द्वारा वर्ष 2011-12 का उत्कृष्टत पुरस्कार तत्कालीन महामहित राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी के कर कमलों द्वारा 8 दिसबंर 2012 में प्राप्त हुआ । इसके बाद सुभाष यादव पुरस्कार वर्ष 2021 के लिए पुनः प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार तथा अखिल भारतीय स्तर पर नेफ्सकोब का वर्ष 2021-22 के लिए तिहरे पुरस्कार दिया गया।
सहकार नेता आमेरा ने दी बधाई

ऑल इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक एम्पलाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सहकारी साख समितियां एम्पलाइज यूनियन राजस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष, ऑल राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक एम्पलाइज यूनियन व ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव सहकार नेता सूरजभानसिंह आमेरा ने निमोद पैक्स के निर्वाचित संचालक मण्डल एवं समस्त कर्मचारियों को इस राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए बधाई दी हैं, साथ ही, सहकार नेता ने प्रदेश के सभी पैक्स कर्मियों को सहकार से समृद्धि में पैक्स एज एमएससी में अपनी-अपनी पैक्स को आर्थिक मजबूत बनाने के लिए आह्वान किया हैं, उन्होने कहा कि निमोद पैक्स की व्यावसायिक गतिविधियाँ, कारोबार, कार्य संस्कृति, अनुशासन एवं उपलब्धियों से राज्य की सभी सहकारी बैंकों एवं संस्थाओं के प्रबंधन व कार्मिको को प्रेरणा लेकर, अनुसरण कर अपनी संस्थाओं में सहकार से समृद्धि के लिए प्रयास करने चाहिए । वही निमोद पैक्स के अध्यक्ष खेमाराम बुगालिया और संचालक मंडल एवं समिति के मुख्य शिल्पी सुभाषचंद्र आर्य तथा कार्मिकां को लगातार अनेक स्थानों से सराहना एवं प्रशंसा के समाचार प्राप्त हो रहें है।