जयपुर में 16 सितम्बर को खण्डेलवाल धर्मशाला में प्रातः 10 बजे जिला अध्यक्षों व प्रदेश कार्यकारिणी की होगी मिटिंग ।
जयपुर 14 सितम्बर 2021 ! डिजिटल डेस्क ! प्रदेश में कार्यरत पैक्स/लेम्प्स कर्मियों के संगठन राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ की प्रदेश कार्यकारिणी व जिलो के जिलाध्यक्षों की प्रदेश स्तरीय संयुक्त मिटिंग प्रदेश अध्यक्ष नंदलाल वैष्णव की अध्यक्षता में जयपुर स्थित खंडेलवाल धर्मशाला में 16 सितम्बर को प्रातः 10 बजे आयोजित होगी । संगठन के जारी प्रेस नोट में नंदलाल वैष्ण्व प्रदेश अध्यक्ष, नंदाराम चौधरी प्रदेश महामंत्री, हनुमानसिंह राजावत प्रदेश प्रवक्ता द्धारा दी गई जानकारी अनुसार प्रदेश संगठन की 28 फरवरी 2021 के पश्चात कोरोना संक्रमण के चलते संगठन की प्रदेश स्तरीय मीटिंग का आयोजन नहीं हो पाया । हालांकि कोरोना संक्रमण में कुछ कमी होने के बाद राजस्थान के समस्त जिलों के जिलाध्यक्षों की एक संयुक्त मीटिंग का आयोजन 22 अगस्त 2021 को प्रस्तावित होने के बावजूद 15 अगस्त 2021 को प्रांतीय अध्यक्ष श्री वैष्णव के मोटर साईकिल हादसे में दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से निर्धारित तिथि को मीटिंग का आयोजन नहीं हो पाया । परन्तु 16 सितम्बर को आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय मिटिंग में संगठन की मजबूती के लिए ठोस निर्णय लिया जाकर सहकार साथियों के भविष्य के लिए रुप रेखा तैयार कर रणनीति बनानें के साथ-साथ पूर्व समय में दिए गये ज्ञापन के मुख्य बिन्दुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया जाकर विभागीय मंत्री व उच्च अधिकारियों को पिछले समय से संगठन की मुख्य मांगों का अतिशीघ्र निराकरण करवानें के सम्बध में ज्ञापन भी प्रस्तुत किया जाना मिटिंग मे शामिल बताया है ।