पैक्स कम्यूटराईजेशन योजना में पैक्स व्यवस्थापकों की नियमित बैठक कर प्रगति की समीक्षा करने के निर्देश

सार

Rajasthan News : सीसीबी द्वारा पैक्स कम्यूटराईजेशन परियोजना अंतर्गत नामित मॉनिटरिंग अधिकारी को योजना की दैनिक आधार पर मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने एवं आवंटित लक्ष्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करवाने के संबंध में निर्देशित कर, समीक्षा बैठकों में अद्यतन सूचना के साथ भाग लेने के लिए पाबंद करने के संबंध में अपेक्स बैंक की ओर से जारी हुआ निर्देश

File Photo

विस्तार

जयपुर । डिजिटल डेस्क | 14 अगस्त | प्रदेश में केंद्र सरकार की पैक्स कम्प्यूटराईजेशन योजना निर्धारित समयावधि में सफल क्रियावन्यन करने के लिए 12 अगस्त को सहकारिता मंत्री की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित होने के पश्चात राजस्थान राज्य सहकारी बैंक जयपुर (Apex Bank) प्रबंध निदेशक (M.D) संजय पाठक की ओर से समस्त प्रबंध निदेशक सीसीबी (CCB) को पत्र भेजा गया है। जिसके मुताबिक, पैक्स कम्प्यूटराईजेशन योजना के सफल एवं तीव्र क्रियान्वयन के लिए संबंधित पैक्स (Pacs) व्यवस्थापक एवं संचालक मण्डल की भागीदारी व अपेक्षित सहयोग अति आवश्यक बताते हुए कहा कि योजना के प्रभावी क्रियान्वयन एवं कार्य को गति प्रदान करने के लिए शाखा स्तर पर संबंधित पैक्स व्यवस्थापकों की नियमित बैठक कर प्रगति की समीक्षा कर, उसकी सूचना शीर्ष बैंक को भेजने के निर्देश के साथ ही, आयोजित होने वाली बैठक में पैक्स अध्यक्षों को भी परियोजना की जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ यदि किसी समिति व्यवस्थापक द्वारा परियोजना के कार्य में अपेक्षित सहयोग प्रदान नहीं किए जाने की स्थिती में संबंधित संचालक मण्डल को सूचित करने के अलावा यदि पैक्स के संचालक मण्डल स्तर से प्रभावी कार्यवाही का अभाव होने पर पैक्स व्यवस्थापक के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाने के भी निर्देश दिए है।

error: Content is protected !!