सहकारी समितियों के व्यवस्थापकों की स्क्रीनिंग के संबंध में मांगी गई सूचना

सार

सहकारिता विभाग के संयुक्त शासन सचिव के आदेश के क्रम में मांगी सहकारी समितियों के व्यवस्थापकों की स्क्रीनिंग के संबंध सूचना

विस्तार

जयपुर । डिजिटल डेस्क | 12 मई | प्रदेश की ग्राम सेवा सहकारी समितियां (Pacs) में संपन्न हुई स्क्रीनिंग प्रक्रिया की सूचना समस्त केन्द्रीय सहकारी बैंक (CCB) के प्रबंध निदेशक (MD) से राज्य स्तरीय जांच समिति के अध्यक्ष एवं अतिरिक्त रजिस्ट्रार (प्रथम) रजिस्ट्रार सहकारी समितियां जयपुर द्वारा 7 दिवस में मांगी गई है। जिसमें समिति का नाम, समिति की पंजीकरण संख्या, कर्मचारी का नाम मय पिता का नाम, स्क्रीनिंग से पूर्व धारित पद (सहायक व्यवस्थापक/व्यवस्थापक), समिति बीओडी एवं एजीएम में नियुक्ति की दिनांक, नियुक्ति के समय आयु, नियुक्ति के समय शैक्षिणक योग्यता, स्क्रीनिंग के समय शैक्षिणक योग्यता, बैंक द्वारा लेन-देन के लिए अधिकृत किए जाने की दिनांक, स्क्रीनिंग के समय आयु, स्क्रीनिंग के लिए बीओडी एवं एजीएम में प्रस्ताव लिए जाने की दिनांक, बैंक एवं समिति द्वारा संतोषजनक सेवा का प्रमाण पत्र की सूचना, इसके अलावा अगर सेवा नियमों के तहत दण्डित किया गया हो, तो उसका विवरण, वही, कार्मिक के विरुद्ध सहकारी सोसायटी अधिनियम की धारा 55 के जांच परिणाम या लम्बित, धारा 57 का निर्णय या प्रकरण लम्बित की जानकारी मांगी है। इसी तरह अगर किसी पुलिस थाने में अपराधिक प्रकरण किसी धारा के तहत दर्ज हो तो उसका विवरण के साथ-साथ समिति में मुख्य कार्यकारी का पद रिक्त होने की दिनांक की भी सूचना मांगी गई है।

क्या समिति वेतन के लिए सक्षम?

राज्य स्तरीय जांच समिति के अध्यक्ष द्वारा बिन्दुवार सूचना मांगी गई है, जिसमें क्या समिति व्यवस्थापक को वेतन भुगतान करने के लिए सक्षम है ? क्या अभ्यर्थी द्वारा पूर्व में स्क्रीनिंग का लाभ प्राप्त किया अथवा नहीं ? क्या उसी समिति में स्क्रीनिंग की गई जिस हेतु आवेदन किया गया हैं ? तो उसका विवरण भी उपलब्ध कराना होगा ।

कार्य अनुभव की गणना

डी फैक्टो मुख्य कार्यकारी के रुप में कार्य अनुभव की गणना की भी रिपोर्ट मांगी गई है, वही अगर एक से अधिक समिति में कार्य अनुभव की गणना हैं, तो उक्त समितियों का नाम व कार्यानुभव संबंधी पृथक-पृथक विवरण सहित समितियों के परस्पर सहमति प्रस्ताव एवं उस प्रस्ताव की उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां द्वारा अनुमोदन की प्रति भी मांगी गई है।

ऑडिट रिपोर्ट की सूचना

ऑडिट रिपोर्ट वर्षवार मांगी गई है, जिसमें कर्मचारी का नाम अंकित हो, वही अगर एक से अधिक समिति में कार्य अनुभव को सम्मिलित किया गया हैं, तो उक्त पृथक-पृथक समितियों ऑडिट रिपोर्ट वर्ष का विवरण सहित संबंधित अंश प्रति की विशेष लेखा परीक्षक सहकारी समितियां से प्रमाणित प्रति भी मांगी है।

कब से दिया जा रहा हैं वेतन ?

राज्य स्तरीय जांच समिति द्वारा बिन्दुवार मांगी गई सूचना में समिति से किस दिनांक से वेतन भुगतान किया जा रहा हैं, वही, अगर एक से अधिक समितियां द्वारा वेतन भुगतान किया जा रहा हैं, तो उक्त भुगतान संबंधी पृथक-पृथक विवरण सहित उपस्थिती पंजिका की प्रति व वेतन भुगतान स्टेंटमेंट की संबंधित प्रबंध निदेशक द्वारा समिति की रोकड़ पुस्तिका में मिलान कर प्रमाणित प्रति भी मांगी है।

error: Content is protected !!