सार
#Jaipur : शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल ने कहा कि बजट घोषणाओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें शत-प्रतिशत क्रियान्वित करके समय पर पूरा करें। विभागीय अधिकारी ज्यादा से ज्यादा कृषकों को योजनाओं की जानकारी दें, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक कृषक को विभागीय योजनाओं का लाभ मिल सके।
विस्तार
जयपुर, 07 नवम्बर। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की गति बढ़ाकर ज्यादा से ज्यादा कृषकों को त्वरित लाभ पहुंचाया जाये। श्री राजन विशाल गुरूवार को पंत कृषि भवन में विभागीय योजनाओं की प्रगति के सम्बन्ध में कृषि, उद्यान एवं कृषि विपणन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
बैठक में उन्होनें बताया कि राज्य सरकार की प्रथम वर्षगांठ पर किसानों को एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के अंतर्गत 5 हजार 500 फार्मपौण्ड, 3 हजार कृषकों को पाईपलाइन, 5 हजार किसानों को तारबंदी के लिए सहायता राशि डीबीटी के माध्यम से किसानों के खातों में हस्तान्तरित की जायेगी। इसी प्रकार नहरी क्षेत्र में 500 डिग्गियों, एक हजार किसानों को कृषि उपकरण, 2 हजार वर्मीकम्पोस्ट इकाईयां, गोवर्धन जैविक उर्वरक योजना के अन्तर्गत 3 हजार किसानों को गौवंश से जैविक खाद उत्पाद के लिए सहायता और 100 कस्टम हायरिंग केन्द्रों की स्थापना के साथ ही 10 हजार कृषि विषय से अध्ययनरत छात्राओं को प्रोत्साहन राशि डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में हस्तान्तरित की जायेगी। नमो ड्रोन दीदी योजना में 50 कलस्टर विकसित किए जायेंगे।
शासन सचिव ने कहा कि बजट घोषणाओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें शत-प्रतिशत क्रियान्वित करके समय पर पूरा करें। विभागीय अधिकारी ज्यादा से ज्यादा कृषकों को योजनाओं की जानकारी दें, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक कृषक को विभागीय योजनाओं का लाभ मिल सके। श्री राजन विशाल ने बैठक में फार्म पौण्ड, डिग्गी, सिंचाई पाईप लाईन, तारबंदी, कृषि यंत्र, कस्टम हायरिंग सेन्टर, राज किसान साथी पोर्टल, ग्रीन हाउस, पॉली हाउस, सोलर पम्प, ड्रिप, स्प्रिंक्लर, मिनी स्प्रिंक्लर कृषक उत्पादक संगठन सहित विभागीय गतिविधियों के बारे में सम्बन्धित योजना प्रभारियों से प्रगति की जानकारी ली। बैठक में आयुक्त कृषि सुश्री चिन्मयी गोपाल, आयुक्त उद्यानिकी श्री सुरेश कुमार ओला, निदेशक कृषि विपणन विभाग श्री राजेश कुमार चौहान, उप सचिव कृषि श्री अशोक कुमार मीणा, महाप्रबंधक कृषि विपणन बोर्ड श्री संजय शर्मा सहित सम्बन्धित योजना प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे।