झालावाड में नई सहकारी समितियों द्वारा हिस्सा राशि जमा कराने पर तत्काल किया जाएगा संचालन -सहकारिता मंत्री

जयपुर, 4 मार्च। सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने गुरूवार को विधानसभा में कहा कि झालावाड में स्वीकृत की गई नई सहकारी समितियों द्वारा 5 लाख रुपये की हिस्सा राशि जमा कराते ही तत्काल उनका संचालन शुरू कर दिया जाएगा। श्री आंजना प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि झालावाड जिले में स्वीकृत 6 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में से किसी भी समिति द्वारा हिस्सा राशि जमा नहीं कराई गई है। इससे पहले विधायक श्री नरेन्द्र नागर के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में श्री आंजना ने बताया कि झालावाड़ जिले में 6 नई ग्राम सेवा सहकारी समितियां खेडला, नसीराबाद, कामखेडा, आकोदिया, कोलाना व आंकखेडी गठन की स्वीकृति जारी की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि  इन समितियों में से आंकखेडी व कामखेडा ग्राम सेवा सहकारी समितियों के पंजीयन से संबंधित पत्रादि पूर्ण हो चुके हैं तथा समितियों द्वारा हिस्सा राशि जमा करवाये जाने पर पंजीयन कर दिया जावेगा। श्री आंजना ने बताया कि  नसीराबाद, खेडला, आकोदिया व कोलाना ग्राम सेवा सहकारी समितियों की आमसभा बुलाई जाकर पंजीयन से संबंधित  पत्रादि पूर्ण करवाये जा रहे हैं।  पंजीयन का कार्य अंशदान व पंजीयन संबंधी पत्रादि पूर्ण करने पर कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि 2019 के बाद राज्य में बजट घोषणा 2019-20 में 100 ग्राम सेवा सहकारी समितियों एवं 20 क्रय विक्रय सहकारी समितियों में गोदाम निर्माण की स्वीकृति जारी की गई तथा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना 2019-20 में 200 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में निर्माण की स्वीकृति जारी की गई है। बजट घोषणा वर्ष 2020-21 में 81 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में निर्माण की स्वीकृति जारी की गई है। 

error: Content is protected !!