जयपुर/अजमेर । डिजीटल डेस्क । 18 नवम्बर । राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ जिला इकाई अजमेर की जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया । जिसमे सर्वसम्मती से भूपेंद्र सिह नसीराबाद संरक्षक, परमेश्वर वैष्णव जिला अध्यक्ष, महावीर रेगर केकड़ी – उपाध्यक्ष, सुखपाल अजमेर-उपाध्यक्ष, ओमप्रकाश रेगर सरवाड़-उपाध्यक्ष, सतीश जांगिड़ केकड़ी-सचिव, सत्यनारायण शर्मा सरवाड़-कोषाध्यक्ष एवं अल्लाबख्श भिनाय-सदस्य, गोविन्द सिंह नसीराबाद-सदस्य, राहुल कुमार पुष्कर-सदस्य, लालाराम पीसांगन-सदस्य, अनिल कुमार किशनगढ़-सदस्य, रामकिशन अराई-सदस्य, नाथूलाल बिजयनगर-सदस्य बनाए गए।