उदयपुर में नाबार्ड अध्यक्ष से मिले जिला कलेक्टर राजस्थान यात्रा की एल्बम भेंट की

जयपुर, 4 अक्टूबर। पिछले सप्ताह राजस्थान की यात्रा पर आये राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के अध्यक्ष डॉ. जी.आर. चिंतला के उदयपुर पहुंचने पर रविवार को जिला कलेक्टर श्री चेतन देवड़ा ने मुलाकात की।
जिला कलेक्टर देवड़ा ने उदयपुर आगमन पर नाबार्ड अध्यक्ष का स्वागत किया और उन्हें नैसर्गिक सौंदर्य और शिल्प वैशिष्ट्य के बारे में बताया। नाबार्ड अध्यक्ष डॉ. चिंतला ने झीलों की नगरी को खूबसूरत शहर बताया और यहां की कला-संस्कृति की भी तारीफ की।

राजस्थान यात्रा का एल्बम किया भेंट

इस दौरान जिला कलेक्टर ने  नाबार्ड अध्यक्ष की राजस्थान यात्रा पर राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार फोटोग्राफ्स का एल्बम भेट किया। डॉ. चिंतला ने राजस्थान यात्रा को अब तक का यादगार अनुभव बताया और इसकी अविस्मरणीय स्मृति के रूप में फोटो एल्बम के लिए आभार जताया। इस दौरान नाबार्ड अध्यक्ष चिंतला ने भी कलेक्टर का शॉल ओढ़ाकर  अभिनंदन किया।
error: Content is protected !!