लोक सेवा आयोग से प्रेरणा लेकर सहकारी बैंकों में भर्ती करे विभाग – आमेरा

सार

Rajasthan News : सहकार नेता सूरजभानसिंह आमेरा ने कहा कि 147 निरीक्षकों के आने से सहकारी आंदोलन व संस्थाएँ होगी पारदर्शी व समृद्ध

विस्तार

जयपुर । डिजिटल डेस्क | 26 मई | राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) से चयनित 147 सहकारी निरीक्षकों की नियुक्ति पर ऑल राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक एम्प्लाइज यूनियन व ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रान्तीय महासचिव सहकार नेता सूरजभान सिंह आमेरा ने नव नियुक्त निरीक्षकों को बधाई व शुभकामनाएं दी है । साथ ही, आमेरा ने कहा कि 147 सहकारी निरीक्षकों की नियुक्ति से सहकारी बैंकों (CCB) में अधिशासी अधिकारी, सहायक अधिशासी अधिकारी एवं अंकेक्षक के स्वीकृत पद पर तैनाती से संस्थाओ में सहकारी अधिनियम के प्रावधानों की पारदर्शी से प्रभावी पालना सुनिश्चित होगी । इसके अलावा ऋण वितरण और ऋण वसूली से संबंधित फील्ड कार्य भी प्रभावी होंगे ।

सहकारी भर्ती बोर्ड की व्यवस्था में हो सुधार

सहकार नेता सूरजभानसिंह आमेरा ने सहकारी प्रशासन को लोक सेवा आयोग से प्रेरणा लेकर सहकारी भर्ती बोर्ड की व्यवस्था में सुधार करने की आवश्यकता जताते हुए सहकारी बैंकों में तीन साल से लटकाई हुई भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र ही शुरू कर सहकारी बैंकों को कर्मचारी व अधिकारी उपलब्ध करवाने की मांग दोहराई है । केन्द्रीय सहकारी बैंकों में कर्मचारियों की भारी कमी के चलते बैंक कार्मिक बैंक अवकाश व कार्यालय समय के उपरांत भी भारी तनाव व परेशानी में जैसे-तैसे बैंक शाखाओं व कार्यालय का संचालन कर रहे है ।

सहकारी संस्थाएं सुदृढ़ व मजबूत होगी

147 सहकारी निरीक्षकों की नियुक्ति पर सहकार नेता सूरजभानसिंह आमेरा ने कहा कि सहकारिता आंदोलन के मौलिक दर्शन व सिद्धांतों के अनुरूप साफ सुथरी कार्य संस्कृति को अपनाते हुए सहकारिता में उजियाले की नई किरण आलोकित करेंगे, सहकारी संस्थाएँ सुदृढ़ व मजबूत होगी, अमृत काल की नई पीढ़ी के आगमन से सहकारिता में भ्रष्टाचार मुक्त जवाबदेह व जिम्मेदार युग का सूत्रपात होगा, जिससे प्रदेश के किसान, आमजन एवं जरुरतमंद लाभान्वित होंगे ।

error: Content is protected !!