सिरोही सीसीबी में आठ वर्षो से लंबित डीपीसी करने की सहकार नेता आमेरा ने उठाई मांग

सार

Jaipur : हाल ही में सहकार नेता सूरजभानसिंह आमेरा AIBOA की बैठक में शिरकत करने आबूरोड़ पहुंचे थे, इस दौरान सिरोही सीसीबी के कर्मियों ने लंबित मांगो से सहकार नेता को अवगत कराने पर आज सहकारिता विभाग के पंजीयक को ज्ञापन देकर आठ वर्षो से लंबित डीपीसी करने की मांग उठाते हुए सहकार नेता ने सिरोही सीसीबी प्रबंधन पर मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के डीपीसी आदेश नहीं मानने का लगाया आरोप

विस्तार

जयपुर । डिजिटल डेस्क | 13 नवम्बर | ऑल राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक एम्प्लाइज यूनियन व ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रान्तीय महासचिव सहकार नेता सूरजभानसिंह आमेरा ने सहकारिता विभाग पंजीयक (Registrar) को ज्ञापन देकर सिरोही सीसीबी में पिछले आठ वर्षो से लंबित डीपीसी (Departmental Promotion Committee) बैठक कर पात्र कर्मियों को पदोन्नत किए जाने की मांग उठाई हैं । सहकार नेता ने ज्ञापन के जरिए बताया कि राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव ने 4 मार्च 2024 को आदेश जारी कर वर्ष 2023-24 तक की सभी लंबित डीपीसी 31 मार्च तक सुनिश्चित करने के निर्देश के बावजूद सिरोही सीसीबी प्रबंधन द्वारा पिछले आठ वर्षो से डीपीसी नहीं की जा रही हैं, जो राज्य सरकार के आदेशों की सरासर अवहेलना हैं ।

File Photo

वही मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा कार्मिको की वर्ष में दो बार डीपीसी किए जाने के निर्णय व घोषणा की भी सिरोही सीसीबी प्रबंधन द्वारा मनमानीपूर्ण अवहेलना के चलते सहकार नेता आमेरा ने सहकारिता विभाग पंजीयक से सिरोही सीसीबी प्रबंधन को अविलंब डीपीसी बैठक बुलाने के संबंध में आदेश जारी करने की मांग उठाई है। गौरतलब हैं कि हाल ही में सहकार नेता आमेरा AIBOA की बैठक में शिरकत करने आबूरोड़ पहुंचे थे, इस दौरान सिरोही सीसीबी के कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने मुलाकात कर महासचिव को लंबित डीपीसी व अन्य मांगो से अवगत करवाया था ।

नियमित ऑफ़िसिएटिंग अलाउंस का नहीं किया जा रहा भुगतान

सहकार नेता  सूरजभानसिंह आमेरा

सहकार नेता सूरजभानसिंह आमेरा ने बताया कि बैंक में गत डीपीसी 21 जून 2016 को वर्ष 2015-16 तक के लिए की गई थी, उसके उपरांत आज दिन तक कोई डीपीसी की बैठक आहुत नहीं हुई हैं, जिससे कर्मचारियों व अधिकारियों को पिछले आठ वर्षों से उनके पदोन्नति के वाजिब हक़ से वंचित कर उन्हें आर्थिक नुकसान दिया जा रहा हैं, इतना ही नहीं बैंक में रिक्त पदों के चलते बैंकिंग सहायक से ही शाखा प्रबंधक के पदों पर काम लेकर उन्हें नियमित ऑफ़िसिएटिंग अलाउंस का भी भुगतान नहीं करके उनके हितों के साथ दोहरा कुठाराघात किया जा रहा है । उन्होने कहा कि सिरोही सीसीबी में कुल स्वीकृत 96 पदों के विरुद्ध मात्र 32 कार्मिक कार्य कर रहे है, जिससे 64 पद रिक्त हैं, वही इनमें से अधिकारी केटीगिरी के अधिकांश पद पदोन्नति से ही भरे जाने है ।

error: Content is protected !!