सहकार से समृद्धि के नवाचारों से समितियों को सुदृढ़ किया जाए- शासन सचिव सहकारिता

श्रीमती त्यागी ने कहा कि सहकारिता मंत्रालय के मिशन सहकार से समृद्धि के तहत नवाचारों के द्वारा सहकारी समितियों को सुदृढ किया जाए ताकि इन नवाचारों के माध्यम से आम जनता को लाभान्वित किया जा सके।

Committees should be strengthened with innovations for prosperity through cooperation – Government Secretary Cooperation

जयपुर, 12 जनवरी। शासन सचिव सहकारिता श्रीमती शुचि त्यागी एवं रजिस्ट्रार सहकारिता, श्रीमती अर्चना सिंह ने शुक्रवार को पद का कार्यभार संभालने के पश्चात विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने विभाग द्वारा किए जा रहे 17 नवाचारों पर विस्तार से चर्चा की। समयबद्ध तरीके से कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। श्रीमती त्यागी ने कस्टम हायरिंग सेन्टर्स द्वारा समितियों को हो रही आय के बारे में आकलन के निर्देष दिए। उन्होंने समितियों के जर्जर अवस्था वाले गोदामों के बारे में विस्तृत सूचना एकत्रित करने के निर्देश दिए।

शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार को प्रजेन्टेशन के माध्यम से विभागीय कार्यों के बारे में अवगत कराया गया। उन्होंने बैंकों के क्रेडिट सेक्टर, केन्द्रीय सहकारी बैंकों में भर्ती, किसानों की खरीद प्रक्रिया, तिलम संघ, प्राथमिक भूमि विकास सहकारी बैकों की स्थिति, प्रेस के द्वारा मुद्रण कार्य, एआईएफ, कस्टम हायरिंग सेन्टर्स, समितियों के चुनाव प्रक्रिया सहित विभिन्न बिदुंओं पर विस्तार से चर्चा की।

श्रीमती त्यागी ने कहा कि सहकारिता मंत्रालय के मिशन सहकार से समृद्धि के तहत नवाचारों के द्वारा सहकारी समितियों को सुदृढ किया जाए ताकि इन नवाचारों के माध्यम से आम जनता को लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने प्रदेश की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए नवाचारों में वृद्धि की जाए। रजिस्ट्रार श्रीमती अर्चना सिंह ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की प्रगति के बारे में जानकारी ली एवं निर्देश दिए कि किसानों से संबंधित समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जाए। बैठक में 100 दिवसीय कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर संयुक्त शासन सचिव, मों. अबू बक्र सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!