ऑल इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक एम्पलाइज फेडरेशन की बैठक कल चेन्नई में

File Photo

जयपुर । डिजिटल डेस्क | 16 जुलाई | देश में सहकारी बैंक कर्मियों के एकमात्र राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन ऑल इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक एम्पलाइज फेडरेशन (AICBEF) के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक कल तमिलनाडु राज्य की राजधानी चेन्नई में आयोजित होगी, जिसमें राजस्थान से सहकार नेता एवं फ़ेडरेशन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरजभानसिंह आमेरा भी भाग लेंगे ।
सहकार नेता सूरजभानसिंह आमेरा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि फेडरेशन के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में पैक्स से लेकर अपेक्स एवं अरबन बैंक तक सहकारी ढाँचे को आर्थिक रुप से सुदृढ़ बनाने एवं सभी राज्यों में संगठन को मज़बूत बनाने सहित सहकारी बैंकों को सरकार से पुनर्पूंजीकरण सहायता उपलब्ध करवाने, सहकारी भूमि विकास बैंकों (PLDB) का संविलियन व समामेलन, अल्पकालीन सहकारी बैंकिंग में टू-टियर सिस्टम लागू करने, सहकारी बैंकों (CCB) का राज्य सहकारी बैंक (Apex Bank) में विलयन, ईपीएस उच्च पेंशन लागू करना, सहकारी बैंकों (CCB) से आयकर धारा 80 पी को समाप्त कर आयकर फ्री करने, सहकारी बैंकों में नियंत्रण व सुधार के लिए रिजर्व बैंक के बी आर एक्ट प्रावधान सख्ती से लागू करने आदि सभी मुद्दों व माँगो पर चर्चा कर संगठनात्मक निर्णय लिए जांएगे ।

error: Content is protected !!