जयपुर, 24 जून। कृषि मंत्री श्री लालचंद कटारिया ने अधिकारियों को किसानों से बायो फर्टिलाइजर्स, बायो एजेंट्स एवं सूक्ष्म पोषक तत्व किट की अनाधिकृत राशि वसूलने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
कृषि मंत्री श्री कटारिया ने बताया कि इस वर्ष की बजट घोषणा के अनुसार राज्य के एक लाख काश्तकारों को निःशुल्क बायो फर्टिलाइजर्स एवं बायो एजेंट्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसी प्रकार एक लाख किसानों को सूक्ष्म पोषक तत्व किट 90 फीसदी सब्सिडी पर मुहैया कराए जा रहे हैं। इन आदानों का वितरण संबंधित केवीएसएस एवं जीएसएस के माध्यम से करवाया जा रहा है। श्री कटारिया ने अधिकारियों को किसानों से किसी प्रकार की अनाधिकृत राशि नहीं वसूलना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कहीं से भी किसान से अनाधिकृत वसूली की शिकायत मिलती है तो संबंधित वितरक संस्था के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता सहन नहीं की जाएगी।