31 दिसम्बर तक करवा सकेंगे फसल बीमा

Demo Pic

बाड़मेर, 28 दिसम्बर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत रबी फसल के लिए फसल बीमा करवाने कि अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर, 2022 तक निर्धारित हैं।
दी बाड़मेर सैन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबन्ध निदेशक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि बैंक द्वारा प्रत्यक्ष व समितियों के माध्यम से वितरित किये जा रहे अल्पकालीन फसली ऋण रबी 2022 के लिए कृषक के खाते से फसल बीमा का प्रीमियम नामे किये जाने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर, 2022 हैं। उन्होंने कहा कि जो कृषक 31 दिसम्बर, 2022 से पूर्व अपना पूराना खरीफ व रबी ऋण जमा करवा कर नया ऋण प्राप्त कर लेंगे उन सभी कृषकों का बीमा किया जायेगा। जिन ऋणी कृषकों के खाते में साख सीमा शेष हैं अथवा खाते में फसल बीमा प्रीमियम हेतु राशि शेष हैं उनका प्रीमियम स्वतः ही नाम कर लिया जायेगा लेकिन जिन कृषक के खाते में साख सीमा शेष नहीं हैं तो वह कृषक नजदीकी समिति में सम्पर्क कर बीमा प्रीमियम के लिए आवश्यक राशि के बराबर राशि खाते में जमा करवा दे ताकि पात्रता के अनुसार बीमा किया जा सके।

error: Content is protected !!