बाड़मेर, 24 दिसंबर। सहकार से समृद्धि अभियान के तहत समस्त ग्राम पंचायतों एवं गांवो को नई बहुउद्देशीय पैक्स से जोड़ने के लिए बुधवार को सांय 4 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हॉल में वर्चुअली संवाद कार्यक्रम आयोजित होगा।
जिला कलक्टर टीना डाबी ने बताया कि सहकार से समृद्धि अभियान के तहत वर्चुअली संवाद कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय समारोह केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री के आतिथ्य में नई दिल्ली में एवं राज्य स्तरीय समारोह जयपुर में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हॉल में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा। इस दौरान कार्यक्रम में भाग लेने वाले पदाधिकारियों से केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से संवाद करेंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए दी बाड़मेर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक को नोडल अधिकारी एवं सहकारी समितियां, बाड़मेर के उप रजिस्ट्रार सहायक नोडल अधिकारी लगाया जाता है। इसके अलावा जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए संबंधित अधिकारियों के उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए उसकी पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए गए है।