
बाड़मेर । डिजिटल डेस्क I 2 अक्टूबर I ग्यारह साल बाद हो रहे ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Village Service Co-operative Societies) के चुनाव के लिए दूसरे फेज का कार्यक्रम जारी हो गया है। जिले की निर्वाचन योग्य और निर्वाचन ड्यु सहकारी समितियों में चुनावी प्रक्रिया के पहले फेज (first phase) में 130 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने के पश्चात शेष रही जिले की 209 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में संचालन मंडल चुनाव पांच चरणों में पूरे होंगे। जिसमें पहले चरण की चुनाव प्रक्रिया 14 नवम्बर से शुरू होगी और आखिरी चरण 10 दिसम्बर को पूरा होगा। जिले में 11 साल बाद हो रहे चुनाव को लेकर स्थानीय नेताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
यूं तय है कार्यक्रम
राजस्थान राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण जयपुर (Rajasthan State Cooperative Election Authority Jaipur) की ओर से जारी कार्यक्रम के तहत पहले चरण का चुनाव 14 नवम्बर से शुरू होगा और 1 दिसम्बर को संचालन मंडल सदस्यों के लिए चुनाव का होगा। वहीं 2 दिसम्बर को अध्यक्ष का चुनाव होगा। दूसरा चरण 15 नवम्बर को शुरू होगा। 3 दिसम्बर को संचालन मंडल सदस्यों के लिए चुनाव एवं 4 दिसम्बर को अध्यक्ष के लिए चुनाव होगा। तीसरा चरण 16 नवम्बर से शुरू होगा। 5 दिसम्बर को संचालन मंडल के लिए चुनाव एवं 6 दिसम्बर को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होंगे। चौथे चरण में 17 नवम्बर से चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी। 7 दिसम्बर को संचालन मंडल के लिए चुनाव एवं 8 दिसम्बर को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा। पांचवां और आखिरी चरण 18 नवम्बर से शुरू होगा। जिसमें 9 दिसम्बर को संचालन मंडल सदस्यों के लिए चुनाव होगा। वहीं 10 दिसम्बर को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा।

प्रक्रिया में यह हुआ बदलाव
राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण द्वारा पहले फेज के चुनाव में एक दिन पहले मतदान और उसके दूसरे दिन मतगणना की गई थी। लेकिन दूसरे फेज में बदलाव कर उसी दिन मतदान के पश्चात सांय 5 बजे से मतगणना प्रारम्भ कर परिणाम घोषित किया जाएगा ।
अध्यक्ष पद की नामांकन प्रक्रिया 2 से 10 तक
ग्राम सेवा सहकारी समितियों में सदस्यों के चुनाव के बाद 2 दिसम्बर से 10 दिसम्बर तक अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए प्रक्रिया शुरू होगी। सुबह 10 बजे से 11 बजे तक अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र भरे जाएंगे। इसकी जांच के बाद दोपहर 12ः30 बजे वैद्य नामांकन पत्रों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। आवश्यकता होने पर दोपहर तीन बजे से शाम चार बजे तक मतदान व बाद में परिणाम जारी किया जाएगा


