
बाड़मेर । डिजिटल डेस्क I 12 जून I जिले की नोखड़ा ग्राम सेवा सहकारी समिति कार्यालय अधिकांश समय खुला नहीं रहने से ग्रामीणों व सहकारी समिति के सदस्यों ने आक्रोश जताया। इस सहकारी समिति से जुड़े किसान सदस्यों ने बताया कि किसानों को फोन पर बताया जाता हैं कि अभी तक सहकारी समिति का कार्यालय नहीं खुला है। किसानों ने बताया कि जब भी व्यवस्थापक कार्यदिवस में गैरहाजिरी का कारण पूछा जाता है। तो व्यवस्थापक द्वारा अचानक स्वास्थ्य खराब होने का रटा-रटाया जवाब दिया जाता है। जीएसएस से जुड़े किसान सदस्यों ने बताया कि व्यवस्थापक मानाराम अपनी मनमर्जी करता है, बार-बार कहने के बाद भी समिति की सालों से वार्षिक आमसभा (annual general meeting over the years) का आयोजन नहीं किया जा रहा है और कैश डायरी, उपस्थिति रजिस्टर व कार्यवाही रजिस्टर का अवलोकन समिति से जुड़े अंशधारकों को भी नहीं करवाया जा रहा। इतना ही नहीं किसानों ने व्यवस्थापक की आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाते हुए बताया हैं कि व्यवस्थापक द्वारा कागजी घोड़े दौड़ा कर अपने चहेतों को समिति की दुकाने आंवटित करने का हवाला देते हुए व्यवस्थापक द्वारा मनमर्जी से लिए गए वेतन-भत्तों की भी जांच करवाने की मांग समिति से जुड़े किसानों ने उच्च अधिकारियों से की है।


