सहकार भारती की बाड़मेर जिला इकाई कार्यकारिणी घोषित : अक्षयदान जिला अध्यक्ष निर्वाचित

सहकार भारती जिला इकाई बाड़मेर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अक्षयसिंह का बहुमान करते हुए (Mkm News Barmer)

बाड़मेर । डिजिटल डेस्क | 2 अप्रैल | जिले में सहकार भारती की जिला स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया गया । इसमें जिला अध्यक्ष पद पर अक्षयदान, उपाध्यक्ष पद पर तगसिंह भाटी, महामंत्री पद पर अशोक दर्जी, जिला प्रमुख पद पर भैराराम जांगिड़, कोषाध्यक्ष पद पर हरीश दर्जी, संगठन प्रमुख पद पर जुझारसिंह परमार, महिला प्रमुख पद पर श्रीमती झीमो देवासी, संपर्क प्रमुख पद पर विक्रमसिंह, प्रचार प्रमुख पद पर गुलाबराम मुंशी, मीडिया प्रमुख पद पर कृष्णा रामावत, कार्यालय प्रमुख पद पर महेंद्र गोयल, प्रशिक्षण प्रमुख पद पर मनोहरसिंह, पैक्स प्रमुख पद पर काछबदान, जिला प्रभारी पद पर हरीश सोलंकी को निर्वाचित किया ।

इसके पश्चात जिला कार्यकारिणी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अक्षयदान का माला पहनाकर बहुमान किया गया और सदस्यों द्वारा उन्हे बधाई दी गई । गौरतलब हैं कि सहकार भारती एक संगठन है जो सहकारी समितियों के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम करता है।

error: Content is protected !!