बायतू विधानसभा क्षेत्र से पैक्स व्यवस्थापकों ने विधायक को दिया ज्ञापन

सहकारी समितियां व्यवस्थापक यूनियन, यूनिट बाड़मेर ने सौंपा ज्ञापन

बाड़मेर I डिजिटल डेस्क I 22 जनवरी । सहकारी समितियां व्यवस्थापक यूनियन यूनिट बाड़मेर (Cooperative Societies Manager Union Unit Barmer) की ओर से सहकारी समितियों के कर्मचारियों की पांच सुत्री मांगों को लेकर पूर्व मंत्री व बायतू विधायक हरीश चौधरी (Baytu MLA Harish Choudhary) को ज्ञापन सौंपा गया ।
यूनियन के पदाधिकारी डूंगर बाना ने बताया कि समिति व्यवस्थापकों की स्क्रीनिंग की जाएं, ऋण पर्यवेक्षक के रिक्त पद पर व्यवस्थापकों से वरिष्ठता के अनुसार पदोन्नति, सहकारी समितियों के कर्मचारी को बैंक कार्मिक या राज्य कर्मचारी बनाया जाएं।
पूर्व मंत्री को दिए गए ज्ञापन में बताया गया हैं कि राज्य में 7432 ग्राम सेवा सहकारी समिति (पैक्स-लैम्पस) में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को गांव-गांव में प्रत्येक ग्रामीण तक पहुंचाने की प्रथम कड़ी है। जिन्होंने पूरी लगन, निष्ठा कर्तव्य समझ कर सरकार के कार्य को बखूबी क्रियान्वित कर सफल किया। सरकार की प्रत्येक योजनाओं को ग्रामीण जनता तक पहुंचा रहे है। यह एक ठोस वजह है कि सहकारी समितियों के कर्मचारी को राज्य कर्मचारी घोषित किया जाए । जिस पर पूर्व मंत्री व बायतू विधायक हरीश चौधरी ने समिति कर्मियों की मांगो पर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।


ज्ञापन देने के दौरान यूनियन जिला कार्यकारिणी सदस्य डूंगर बाना गिड़ा, दुदाराम बायतू भीमजी, जिला महामंत्री रेवताराम रिडियातालर, जिला प्रचार मंत्री रोशनखां बड़नावा जागीर, कलाराम मलवा, नैनाराम खोखसर, भंवर लाल खारडा, भारत सिंह, लाखा राम केसुम्बला, हनुमान राम सोहड़ा , दुर्गाराम कालेवा, प्रकाश सहारण बायतू, श्रवणसिंह पाटोदी, इदेखां नवोड़ाबेरा, नरेशकुमार रिछोली, नरेन्द्रकुमार नवातला, मनोहरसिंह जाजवा व्यवस्थापक सहित पाटोदी, गिड़ा, सवाऊ पदमसिंह, बायतू, बाटाडू शाखा के व्यवस्थापक मौजूद रहें ।

error: Content is protected !!