
बाड़मेर । डिजिटल डेस्क | 17 मार्च | केन्द्रीय सहकारी बैंक (CCB) ने शाखा स्तर से एनपीए और अवधिपार ऋण व चालू मांग के अनुरुप ऋण वसूली के लिए शाखावार बैठक आयोजित करने के क्रम सीसीबी ओर से ऋण वसुली कार्य के लिए नियुक्त प्रभारी अधिकारी लोकेश दाधीच की ओर से एक आदेश जारी किया गया है। जिसके मुताबिक, सीसीबी की बाटाडू शाखा में 18 मार्च को प्रातः 10ः30 बजे, सवाऊ पदमसिंह शाखा में 12 बजे, गिडा शाखा में 1.30 बजे, पाटोदी शाखा में 4 बजे ऋण वसुली से संबंधित मीटिंग आयोजित की जाएगी, जिसमें संबंधित शाखाए के शाखा प्रबन्धक व शाखा फील्ड स्टाफ सहित संबंधित समिति व्यवस्थापको को शाखा स्तर पर अवधिपार ऋणियों व चालू ऋण वसुली की मांग से शेष ऋणी सदस्य से संबन्धित सूचना लेकर उपस्थित होने के निर्देश आदेश के माध्यम से जारी किए गए हैं ।


