पाला एवं शीतलहर से रबी फसल में खराबा होने से विशेष गिरदावरी की स्वीकृति प्रदान करने के निर्देश जारी

File Photo

बाड़मेर, 17 जनवरी। जिले में शीतलहर और पाला गिरने से रबी फसल में हुए खराबे के लिए विशेष गिरदावरी कराई जाएगी।
जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिले में गिरदावरी भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश में निर्धारित किये गये मापदण्डो के अन्तर्गत की जाएगी। रबी फसल 2022-23 (सम्वत् 2079) में बोयी गयी फसलों में पाला एवं शीतलहर से नुकसान का तत्काल सर्वे करवाकर प्रभावित ग्रामों में आवश्कतानुसार निर्धारित मापदण्डो के अन्तर्गत विशेष गिरदावरी शीघ्रताशीघ्र करवाकर रिपोर्ट आपदा प्रबंधन एवं सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग को भिजवाई जाएगी। ताकि प्रभावित काश्तकारों में खराबे का मुआवजा दिया जाएगा।

error: Content is protected !!