31 मार्च तक फसली ऋण का चुकारा करे किसान

Demo Pic

बाड़मेर, 10 मार्च। खरीफ फसल, 2022 हेतु वितरित अल्पकालीन फसली ऋणों पेटे बकाया राशि की जमा कराने की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित है।
दी बाडमेर सैन्ट्रल कोऑपरेटिव बैंक लि0, बाडमेर के प्रबन्ध निदेशक जितेन्द्र गोदारा ने बताया कि वर्ष 2022-23 के दौरान खरीफ फसल 2022 हेतु वितरित अल्पकालीन फसली ऋण का चुकारा 31 मार्च तक किया जाना आवश्यक है। सभी ऋणी सदस्य अपनी बकाया अल्पकालीन फसली ऋण राशि अंतिम तिथि से पूर्व संबंधित ग्राम सेवा सहकारी समिति में जमा करवाकर भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा समय पर ऋण चुकाने के लिए देय ब्याज अनुदान का लाभ प्राप्त कर सके। समय पर ऋण नही चुकाने की स्थिति में ऋण अवधिपार हो जायेगा, जिससे ब्याज अनुदान का लाभ प्राप्त नही होगा तथा ऋण वितरण की तिथि से तातारीख ब्याज वसूल किया जाएगा। अतः सभी ऋणी सदस्य अपनी ऋण राशि संबंधित ग्राम सेवा सहकारी समिति में जमा करवाकर रसीद प्राप्त करे ताकि ब्याज मुक्त फसली ऋण योजना का लाभ प्राप्त किया जा सके।

error: Content is protected !!