बाड़मेर जिले की जीएसएस में फिर शुरू होगा चुनावी संग्राम

  • जिले की 209 समितियों में 14 नवम्बर से चुनाव प्रक्रिया शुरु
  • अबकी बार मतदान के दिन ही करवाएंगे मतगणना
Electoral struggle will start again in GSS of Barmer district

बाड़मेर । डिजिटल डेस्क I 8 नवम्बर I जिले की 209 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में फिर चुनावी संग्राम शुरू होगा। इसे लेकर इकाई रिटर्निग अधिकारी व उप रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, कार्यालय बाड़मेर ने सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली है। इस बार राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण ने मतदान के दिन ही मतगणना करवाने का निर्णय लिया है। इससे पहले 130 समितियों में अगस्त-सितम्बर माह में संपन्न हुए मतदान के दौरान अगले दिन मतगणना करवाई गई थी। संभवतया विभाग का यह प्रयोग ज्यादा सफल नहीं रहा। इसलिए अबकी बार करवाए जा रहे चुनाव में मतदान के दिन ही मतगणना कार्य संपन्न करवाने का निर्णय लिया गया है।
जिले की 209 सहकारी समितियों का चुनाव कार्यक्रम जारी होने के पश्चात निर्वाचन प्रक्रिया में नियुक्त विभागीय अधिकारी का 13 नवम्बर को चुनावी प्रशिक्षण होने के बाद 14 नवम्बर से दूसरे चक्र के पहले चरण की चुनाव प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिले की दो सौ नौ समितियों में कुल पांच चरणों में चुनाव करवाने का कार्यक्रम जारी किया गया है। हालांकि जिले की इन समितियों में करीब ग्यारह वर्ष बाद चुनाव होने जा रहे हैं। जिले में कुल 355 ग्राम सेवा सहकारी समितियां संचालित हो रही है। इनमें से 14 समितियों में वर्ष 2018 में चुनाव करवाए गए थे । वही, 130 समितियों में सितम्बर 2022 में चुनाव सम्पन्न होने के पश्चात 209 समितियों में चुनाव करवाने शेष रह गए थे। इनमें चुनाव करवाने को लेकर विभाग ने अब चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है।
गौरतलब हैं कि दो से अधिक संतान वाले व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। वही, समितियों के होने जा रहे चुनाव में आठवीं पास उम्मीदवार ही चुनाव लड़ सकेंगे। इसके अलावा समितियों से नियमित अंतराल में ऋण लेने वाले सदस्यों को ही मतदान का अधिकार रहेगा।

अलग से होगा गठित

इस बार अऋणी सदस्यों का अलग से वार्ड गठित किया जाएगा। जानकारी के अनुसार सहकारिता नियमों में बदलाव कर शैक्षणिक योग्यता की शर्त पूर्व में लागू कर दी गई थी। लेकिन बड़े स्तर पर होने जा रहे चुनाव में इस बार इसकी अनिवार्यता लागू की गई है। इससे चुनावी मुकाबला काफी रोचक होने के आसार हैं।

इस बार चुनाव प्रक्रिया में बदलाव : वार्डवार यह होगी व्यवस्था

इस बार ग्राम सेवा सहकारी समिति के चुनाव प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। इसमें इस बार चुनाव वार्ड वार कराने की व्यवस्था की है, जिले की 209 सेवा सरकारी समितियों में 5 चरणों में चुनाव प्रक्रिया होगी। हले चरण में भादरेश, बाड़मेर आगोर, जूनापतरासर, महाबार, सनावड़ा, सरली, मालपुरा, नगर, पादरड़ी, गड़रारोड़, रोहिडाला, चैतरोड़ी, देताणी, बालेवा, दुधोड़ा, बीसुकल्ला, नागडदा, शिव, हड़वा, निम्बला, भाचभर, गरडिया, रेंडाना, कंटल का पार, उड़ासर, बामणोर, धौरीमन्ना, बामड़ला, कोजा, चैनपुरा, पनोनियों का तला, केरानाड़ा, लिडियाला, कापराऊ, कोनरा, पोकरासर, गंगासरा, गुल्ले की बेरी, धनाऊ, भंवार, सिणधरी, सेवरों की ढाणी के होंगे। दूसरे चरण में विशाला, जालिपा, राणी गांव, कुडला, बुठ जैतमाल, नोख, मेहलु मालपुरा, गुड़ामालानी, भाखरपुरा, वांडासर, रोहिड़ी, रतरेडी कला, राणासर, फोगेरा, ताणूमानजी, भीयाड़, मौखाब, धारवी खुर्द, नेगरड़ा, आकली, तामलियार, पांधी का पार, जायडू, गागरिया, भालीखाल, मांगता, मीठड़ा, केकड़, कोलियाना, अरणियाली, तारातरा, उपरला, रमजान की गफन, मते का तला, इटादिया, नेतराड़, फागलिया, सेड़वा, सांवा, झड़पा, सिणधरी चारणान, कमठाईतीसरे चरण में केरावा, गेहूं, उण्डखा, रावतसर, बाछडाऊ, नोखड़ा, गोलिया जैतमाल, बारासण, खारवा, तामलोर, सुन्दरा, बधड़ा, खानियानी, खारची, झणकली, बुड़ातला, पोसाल, गूंगा, स्वामी का गांव, जूनेजो की बस्ती, चाडी, मेकनवाला, देरासर, अभे का पार, लोहारवा, खुमे की बेरी, खारी, राणासर कलां, भागभरे की बेरी, पुरावा, आकोड़ा, बींजराड़, केलनोर, देदुसर, मिठे का तला, बिसारणिंया, पनोरिया, हरपालियां, बुरहान का तला, रतानवातला, खारा महेचान, होडू में होंगे।चौथे चरण में सुरा कानोड़ा, मारुड़ी, आदर्श उपडखा, डूडीयों की ढाणी, लीलसर, आडेल, शोभाला जैतमाल, बांटा, भेडाना, जैसिन्धर, बीजावल, खबडाला, रावतसर, हरसाणी, असाड़ी, आंरग, काशमीर, जोरानाडा, मुगेरिया, कोटडा, गंगाला, भिण्डे का पार, खडीन, सुराली, भीमथल, दुधू, भेरुड़ी, शोभाला, फगलु का तला, अणदाणियों की ढाणी, चौहटन, भोजारियां, नवातला जैतमाल, बावड़ीकलां, बिंजासर, नेहरो की नाडी, भवरियां, सारला, बिसासर, हाथला, चाढो की ढाणी, कौशलू एवं पांचवें चरण में नांद, जसाई, गरल, सांजटा, ईशरोल, छोटू, बॉण्ड, पीपराली, रतनपुरा, पनेला, द्राभा, गिराब, मेदुसर, मंगरा, आचारणियों की ढाणी, कानासर, रामदेरिया, राजडाल, लक्ष्मीपुरा, सुवाला, सेतराऊ, सज्जन का पार, खारा, मापुरी, सुदाबेरी, लूखू, ओगाला, सोनड़ी, कितनोरिया, बोर, जूनालखवारा, धारासर, मीठड़ाऊ, बुठ राठोड़ान, सरुपे का तला, भूणिया, साता, जानपालियां, आलमसर, बाखासर, कादानाड़ी में चुनाव होगा।

error: Content is protected !!