बाड़मेर जिले की 209 पैक्स की चुनाव प्रक्रिया 14 से, कार्यक्रम जारी

Election process of 209 pacs of Barmer district from 14, program continues

बाड़मेर । डिजिटल डेस्क I 7 नवम्बर I बाड़मेर जिले की निर्वाचन योग्य और निर्वाचन ड्यु ग्राम सेवा सहकारी समितियों (जीएसएस) के दूसरे चक्र के चुनाव का कार्यक्रम राजस्थान राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण जयपुर द्वारा जारी होने के पश्चात बाड़मेर जिले की 209 जीएसएस का चुनाव पांच चरण में होगा। चुनाव प्रक्रिया 14 नवंबर से शुरू हो जाएगी, जो 10 दिसंबर तक चलेगी। बाड़मेर जिले में 209 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के चुनाव बाकी हैं। कुल 341 जीएसएस में से पहले चक्र में 130 के चुनाव सम्पन्न हो गए हैं ।
राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी संजय माथुर (State Cooperative Election Authority Sanjay Mathur) ने आदेश जारी कर उप रजिस्ट्रार को इकाई रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है। दूसरे चक्र के पहले, दूसरे, तीसरे व चौथे चरण में 42 तथा पांचवे चरण में 41 जीएसएस के चुनाव होंगे, इसके लिए उप रजिस्ट्रार व इकाई रिटर्निग अधिकारी जयंत जयपाल (Deputy Registrar and Unit Returning Officer Jayant Jaipal) ने चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है। प्रत्येक जीएसएस में 12 सदस्यीय प्रबंध कार्यकारिणी के चुनाव होंगे। पहले चरण की चुनाव प्रक्रिया 14 नवंबर को, द्वितीय चरण की 15 नवंबर, तृतीय चरण की 16 नवंबर, चौथे चरण की 17 नवंबर व पांचवें चरण की प्रक्रिया 18 नवंबर को शुरू होगी। इसी दिन निर्वाचन का नोटिस एवं वार्डवार प्रस्तावित मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया जाएगा।

अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव 2 दिसंबर से

जीएसएस के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चुनाव पहले चरण में 2 दिसंबर, दूसरे चरण में 4 दिसंबर, तीसरे चरण में 6 दिसंबर, चौथे चरण में 8 दिसंबर व पांचवें चरण में 10 दिसंबर को होगा। प्रत्येक चरण के लिए नामांकन पत्रों की प्राप्ति सुबह 10 से 11 बजे तक, फिर प्राप्त फार्मों की सूचियों का प्रकाशन, नामांकन पत्रों की जांच सुबह 11.30 से 12.30 बजे तक, वैध फार्मों की सूचियों का प्रकाशन दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा। उम्मीदवार अपने नाम दोपहर 1.30 से 2 बजे तक वापस ले सकेंगे। इसके बाद चुनाव में भाग लेने वाले उम्मीदवारों की सूचियों का प्रकाशन होगा। आवश्यक होने पर मतदान दोपहर 3 से शाम 4 बजे तक होगा। इसके बाद मतगणना कर परिणाम घोषित किया जाएगा।

error: Content is protected !!