बाड़मेर । डिजिटल डेस्क | 20 मार्च | केन्द्रीय सहकारी बैंक (CCB) की सवाऊ पदमसिंह शाखा में सवाऊ मूलराज ग्राम सेवा सहकारी समिति (GSS) के व्यवस्थापक को बतौर कार्यवाहक ऋण पर्यवेक्षक पद पर पिछले दो सालों से तैनाती बैक प्रबंधन दे रखी है, जिसे लेकर सहकारी साख आंदोलन से जुड़े सुत्रो ने जीएसएस व्यवस्थापक को कार्यवाहक ऋण पर्यवेक्षक (LS) पद से कार्यमुक्त करने की मांग उठाई है। सुत्रो ने कहा हैं कि ऋण पर्यवेक्षक द्वारा अधिकांश समय बैंक शाखा का कार्य संपादित किया जा रहा है, जिससे सहकारी समिति का कार्य प्रभावित हो रहा है। साथ ही, समय पर सहकारी समिति का कार्यालय नहीं खुलने की बात सहकारी समिति से जुड़े सुत्रो ने कही है। हालांकि सीसीबी बैंक के अधिशासी अधिकारी ने गत दिनों एक कार्यालय आदेश जारी कर सीसीबी कार्यक्षेत्र बाड़मेर की समस्त ग्राम सेवा सहकारी समितियों के कार्यालय को कार्य दिवस में समयबद्ध खोलने के निर्देश दिए थे ।