Barmer News | बाड़मेर । डिजिटल डेस्क | जिले की केन्द्रीय सहकारी बैंक शाखा बाटाडु अंतर्गत संचालित छीतर का पार ग्राम सेवा सहकारी समिति के ऋणी सदस्य भंवराराम जाट की दुर्घटना में मृत्यु होने पर सहकारिता विभाग की व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना के तहत 10 लाख का चेक नॉमिनी को सौंपा। बीमा क्लेम मृतक के आश्रित दावेदार मृतक भंवरलाल जाट की पत्नी श्रीमती अनसी देवी को शाखा प्रबंधक मोतीलाल सुथार, सहायक शाखा प्रबंधक सुशील तिवारी, ऋण पर्यवेक्षक शेराराम भाटिया के सानिध्य में सुपुर्द किया। ऋण पर्यवेक्षक शेराराम भाटिया ने बताया कि ऋणी सदस्य पुत्र पदमाराम जाट निवासी धतरवालों का सरा की वर्ष 2022 में सड़क दुर्घटना से मौत हो गई थी, मृतक का सहकारी समिति में सहकारिता विभाग की व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना के तहत बीमा प्रीमियम कटा हुआ था, जिससे उन्हें इस योजना के तहत 10 लाख रुपए का चेक दिया गया है। इस दौरान हरिराम शर्मा, रविन्द्र शर्मा, हेतराम सुथार, पूनमाराम गोदारा, परबत सिंह आदि उपस्थित रहें ।