नवाचारों को अपनाकर आगे बढ़ें सहकारी समितियां – जिला कलेक्टर

सार 

Barmer : केंद्रीय सहकारी बैंक का 66वें स्थापना दिवस पर पैक्स व्यवस्थापकों के लिए प्रशिक्षण एवं आमुखीकरण कार्यशाला हुआ आयोजन, इसमें पैक्स कम्प्यूटरीकरण एवं ऋण वसूली कार्य में अच्छा प्रदर्शन करने पर पैक्स व्यवस्थापकों किया सम्मानित

सीसीबी प्रधान कार्यालय में आयोजित प्रशिक्षण व आमुखीकरण कार्यशाला (Mkm News Barmer)

विस्तार 

बाड़मेर । डिजिटल डेस्क | 4 मार्च | केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) के 66वें स्थापना दिवस पर अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष (IYC2025) के अन्तर्गत “सहकार से समृद्धि” तथा पैक्स कम्प्यूटरीकरण की दिशा में ‘‘गतिमान हमारा बैंक’’ विषय पर पैक्स व्यवस्थापकों के लिए प्रशिक्षण व आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसको संबोधित करते हुए बैंक प्रशासक एवं जिला कलक्टर टीना डाबी ने कहा कि सहकारी समितियां तकनीकी के माध्यम से नवाचारों को अपनाकर कृषकों तथा सदस्यों को बेह्तर सुविधाएँ प्रदान करें । उन्होने कहा कि पैक्स कम्प्यूटरीकरण एक महत्वपूर्ण परियोजना है, जिससे समितियों के तकनीकी उत्थान के साथ “सहकार से समृद्धि” में समिति स्तर पर जुड़े कृषकों व सदस्यों को तकनीकी सेवाओं का लाभ मिल सकेगा ।  वही पैक्स कम्प्यूटरीकरण कार्य को गति देकर 31 मार्च 2025 से पूर्व सभी पैक्स को गो-लाइव करवाकर सिस्टम ऑडिट पूर्ण करवाने के निर्देश बैंक प्रशासक ने कार्यशाला के दौरान प्रदान किए है। साथ ही राज्य सरकार की बजट घोषणा अनुसार ग्राम सेवा सहकारी समितियों में बाजरा उत्पाद आउटलेट खोलने का आह्वान भी किया हैं । इस दौरान बैंक से सम्बद्ध कम्प्यूटरीकरण में गो-लाइव हो चुकी 78 पैक्स के व्यवस्थापक, टेक्नीकल टीम प्रतिनिधि, प्रबंधक दिनेश बंसल, लोकेश दाधीच, पूजा चौधरी, प्रिया शर्मा, आरती गोयल, नीलम, लीला जांगिड आदि उपस्थित थे।

प्रशिक्षण व आमुखीकरण कार्यशाला को संबोधित करते सीसीबी प्रबंध निदेशक वासुदेव पालीवाल (Mkm News Barmer)

राष्ट्रीय स्तर समितियों की सदस्यता लेने का आह्वान

कार्यशाला के दौरान सीसीबी प्रबंध निदेशक (M.D.) वासुदेव पालीवाल ने कहा संयुक्त राष्ट्र (UN) द्वारा वर्ष 2025 को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष (IYC2025) के रूप में मानाने का निर्णय लिया गया है जिसका ध्येय वाक्य थीम “सहकारिता एक बेहतर विश्व का निर्माण करती है” रखा गया है । उन्होने व्यवस्थापकों को दैनिक डाटा एंट्री पूर्ण करने, सिस्टम ऑडिट करवाने, श्रीअन्न बाजरा के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए समिति स्तर पर श्रीअन्न आउटलेट खोलने के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की । साथ ही राज्य सरकार की सहकारी गोपाल किसान क्रेडिट कार्ड योजना पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रीय स्तर की बीज, ऑर्गेनिक व एक्सपोर्ट समितियों की अधिक से अधिक सदस्यता लेने का आह्वान किया। इसके अलावा सीसीबी प्रबंध निदेशक ने सभी पैक्स व्यवस्थापकों को समितियों के कार्यों एवं कम्प्यूटरीकरण में हर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया हैं ।

लापुन्दड़ा GSS व्यवस्थापक सवाईराम चौधरी को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए (Mkm News Barmer)

कम्प्यूटरीकरण एवं ऋण वसूली में अच्छा प्रदर्शन करने पर सम्मानित

आमुखीकरण कार्यशाला के दौरान जिले में पैक्स कम्प्यूटरीकरण एवं ऋण वसूली में अच्छा प्रदर्शन करने वाली खारा ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक हरिराम चौधरी, सेवनियाला ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक भंवराराम चौधरी, लापुन्दड़ा ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक सवाईराम चौधरी तथा आसोतरा ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक भट्टाराम मेगवाल को बैंक प्रशासक एवं जिला कलेक्टर सहित सीसीबी प्रबंध निदेशक द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया हैं ।

खारा GSS व्यवस्थापक हरिराम चौधरी को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए (Mkm News Barmer)

इन्होने रखे अपने विचार

कार्यशाला में निरीक्षक गोपाल सिंह ने गो-लाईव हो चुकी पैक्स को गो-लाइव के बाद की प्रक्रिया व ‘ऑन-सिस्टम ऑडिट’ पर जानकारी, तो सिस्टम इंटीग्रेटर अमित शर्मा ने तकनिकी पहुलओं पर जानकारी प्रदान की । वही बैंक अधिशाषी अधिकारी हरिराम पूनिया एवं मुख्य प्रबंधक अमराराम पटेल ने समितियों को डाटा एंट्री पूर्ण करने, अवधिपार ऋणों की वसूली करने, खरीफ ऋणों की मार्च समाप्ति से पूर्व वसूली करने, सहकार से समृद्धि अंतर्गत नवाचार करने का सुझाव दिया है तथा सवाऊ मूलराज ग्राम सेवा सहकारी समिति व्यवस्थापक दिनेश कुमार की ओर से श्रीअन्न बाजरा के उत्पादों हेतु मिलेट्स उत्पाद आउटलेट्स खोलने की बात कही गई हैं ।

error: Content is protected !!