सहकारी समितियां व्यवस्थापक यूनियन ने मांगों को लेकर दिया ज्ञापन

Cooperative Societies Manager Union gave memorandum regarding demands

बाड़मेर I डिजिटल डेस्क I 17 फ़रवरी । सहकारी समितियां व्यवस्थापक यूनियन यूनिट बाड़मेर की ओर से शुक्रवार को बीसीसीबी प्रबंध निदेशक को ज्ञापन देकर मांगों के निराकरण की मांग की गयी।
जिला अध्यक्ष रायमलराम नेहरा और महासचिव भंवराराम चौधरी के नेतृत्व में उपाध्यक्ष भेराराम विश्नोई, डूंगर बाना, कैलाशसिंह राजपुरोहित, तनेराज सिंह, रावताराम चौधरी, चैनाराम चौधरी, गौतमचन्द शर्मा, हनुमानाराम चौधरी, हरीश सोलंकी, भागीरथराम विश्नोई, भेरसिंह वैरड़ सहित दर्जनभर से अधिक व्यवस्थापकों द्वारा बीसीसीबी प्रबंध निदेशक को ज्ञापन दिया गया।

ज्ञापन में ग्राम सेवा सहकारी समितियों में कार्यरत मुख्य कार्यकारी सहायक व्यवस्थापकों की स्क्रीनिंग करवाने, ऋण वितरण के अनुपात से अधिक जमा हिस्सा राशि लौटाने और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में देय सर्विस चार्जेज का भुगतान करने, नवगठित होने वाली समितियों में पृथक से व्यवस्थापक पदस्थापन के संबंध में रजिस्ट्रार के जारी आदेशों की पालना सुनिश्चित करवाने, बीसीसीबी कार्यक्षेत्र की शाखा समदड़ी में वित्तिय वर्ष 2016 से लगाकर 2019 तक की बकाया ब्याज अनुदान राशि जमा करने के साथ-साथ वित्तिय वर्ष 2018 के तहत शाखा शिव के 68 लाख ब्याज क्लेम की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की गयी है।
जिला अध्यक्ष ने बताया कि यूनियन की जिला स्तर की मांगे लम्बे समय से लम्बित हैं। यदि इसका शीघ्र निराकरण नहीं किया गया तो संगठन को मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा ।

error: Content is protected !!