मृतक आश्रित को 10 लाख रुपये के बीमा क्लेम का सौंपा चेक

केन्द्रीय सहकारी बैंक शाखा बाटाडू परिसर पर दुर्घटना बीमा योजना की राशि का चेक देते  हुए

बाड़मेर 17 अप्रैल। केन्द्रीय सहकारी बैंक शाखा बाटाडू के कार्यक्षेत्र की ग्राम सेवा सहकारी समिति मूंढो की ढाणी के ऋणी सदस्य हनुमानराम पुत्र डाउराम मेघवाल की सड़क दुर्घटना के दौरान 4 वर्ष पूर्व मौत हो जाने पर उनकी पत्नी श्रीमति इमरती देवी को बाटाडू शाखा प्रबंधक मोतीलाल सुथार तथा कार्य. ऋण पर्यवेक्षक शेराराम भाटिया व सरपंच प्रतिनिधी पुरखाराम सियाग एवं मूढो की ढाणी जीएसएस व्यवस्थापक रमेश मूंढ द्वारा 10 लाख का बीमा क्लेम की राशि का चेक दिया गया । कार्यवाहक ऋण पर्यवेक्षक शेराराम भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सहकारिता विभाग द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही बीमा योजना के तहत कृषक हनुमानराम का बीमा प्रीमियम की राशि जमा थी, हनुमानराम की दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के कारण दुर्घटना बीमा योजना के तहत बीमा राशि का क्लेम 10 लाख का चेक उसकी पत्नी श्रीमति इमरती देवी को दिया गया । उन्होंने कहा कि योजना का लाभ नियमित रूप से कृषि ऋण जमा करने वाले किसानों को योजना के तहत मिलता है। इस दौरान बैकिंग सहायक दशरथ सिंह, सिगोड़िया जीएसएस व्यवस्थापक मेघराज चौधरी, बाटाडू जीएसएस सहा. व्यवस्थापक विशन जांगिड़ सहित पूनमाराम गोदारा, परबत सिंह आदि उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!