बीसीसीबी बैंक में बड़ा फेरबदल, एक साथ 24 प्रबंधक और बैकिंग सहायक के तबादले

बैंक ने वरिष्ठ प्रबंधक जगदीशचन्द जागरीवाल को बायतू शाखा में शाखा प्रबंधक लगाया हैं व मोहित सैनी को बालोतरा से धौरीमन्ना शाखा में शाखा प्रबंधक पद पर पदस्थापित किया हैं ।

बाड़मेर । डिजिटल डेस्क I 6 फ़रवरी I केंद्रीय सहकारी बैंक बाड़़मेर (Central Cooperative Bank Barmer) प्रबंधन ने मुख्यालय सहित अपनी विभिन्न शाखाओं में काम करने वाले प्रबंधक (Manager) एवं बैकिंग सहायक (banking assistant) के बड़ी संख्या में तबादले (transfers) किए हैं। केन्द्रीय सहकारी बैंक ने पदोन्नती के बाद प्रबंधक बनने और लंबे समय से लटके तबादलों की सूची आखिर जारी कर दी है, जिससे अनेकों लोगों को इधर से उधर किया गया है।

वरिष्ठ प्रबंधक से बैकिंग सहायक तक ट्रांसफर

बाड़मेर केंद्रीय सहकारी बैंक के एम.डी. की ओर से जारी तबादले आदेश में वरिष्ठ प्रबंधक (Senior Manager) से लेकर, बैकिंग सहायक (banking assistant) को इधर से उधर किया गया है। हालांकि जिले की सिवाना-समदड़ी शाखा में वर्षो से एक ही जगह पदस्थापित सहायक अधिशासी अधिकारी का स्थानातंरण अन्यत्र शाखा में नहीं होना जिले के सहकारिता आंदोलन से जुड़े लोगो में चर्चा का विषय बना हुआ हैं ।

error: Content is protected !!