रावतसर सहकारी समिति की अंतरी देवी बनी अध्यक्ष

बाड़मेर । डिजिटल डेस्क I 6 दिसम्बर I जिले की निकटवर्ती रावतसर ग्राम सेवा सहकारी समिति के चुनाव दूसरे फेज के तृतीय चरण के तहत सम्पन्न हुए । जिसमें समिति अध्यक्ष पद पर महिला अंतरी देवी निर्वाचित हुई । वही, उपाध्यक्ष पद पर बलवीर सारण निर्वाचित हुए । चुनाव अधिकारी रमेश शर्मा ने बताया कि इससे पूर्व प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर पोकरा राम, ईश्वर लाल गोदारा, सुरजाराम जाखड़, मोडाराम गोदारा, हीरों देवी, प्रभुराम, देवाराम, रघुवीरसिह, देवीलाल निर्वाचित हुए थे।
इस अवसर पर ठक्व् मानाराम सारण, प्रधान प्रतिनिधि जगदीश पाल गोदारा, रामसर कुआ सरपंच प्रतिनिधि विशनाराम कड़वासरा, रावतसर सरपंच टीकूराम गोदारा, समिति व्यवस्थापक राऊराम सारण, चवा जीएसएस व्यवस्थापक गजेन्द्र कुमार पोटलिया, सहायक व्यवस्थापक बालाराम सारण, मूलाराम सारण, करण सारण, प्रकाश सारण ,एडवोकेट दामोदर गोदारा, तगाराम मुलु, दम्माराम मेघवाल, चेतनराम मेघवाल, मालाराम मेघवाल, लच्छाराम मेघवाल, नेनाराम मेघवाल, कंवराराम मेघवाल, हनुमानराम मेघवाल सहित ग्रामीण मौजूद रहें ।

error: Content is protected !!