बाङमेर 3 सितम्बर 2021 । जिले के शिव उपखंड मुख्यालय पर संचालित दी बाङमेर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैक की शाखा के कार्यक्षेत्र मे कार्यरत ग्राम सेवा सहकारी समितियो का सघन निरीक्षण, पर्यवेक्षण व ऋण वसुली कार्य को सघन गति देने के लिए ग्राम सेवा सहकारी समितियों के व्यवस्थापको को कार्यवाहक ऋण पर्यवेक्षक का जिम्मा सौंपा गया है। इसके तहत छीतर का पार व्यवस्थापक एवं वर्तमान बाटाङु शाखा मे कार्यरत कार्यवाहक ऋण पर्यवेक्षक शेराराम भाटिया को मौखाब, काश्मीर, आरंग, भीयाङ, उण्ङू , राजबेरा, नागङदा, कानासर सहकारी समितियों तथा बन्धङा व्यवस्थापक महेन्द्रसिह को शाखा शिव मे कार्यवाहक ऋण पर्यवेक्षक का दायित्व सौंपते के पश्चात फोगेरा, हरसाणी, गिराब, स्वामी का गांव, बालेवा, झणकली, झाफली कल्ला, आचाराणिया की ढाणी, दूधौङा, बन्धङा सहकारी समितियों का आवंटन करने के साथ-साथ शाखा मे पहले से कार्यरत बीसुकल्ला व्यवस्थापक कैलाशसिह राजपुरोहित को कोटङा, गूंगा, शिव, राजङाल, निम्बला, आकली, मुगेरिया, बलाई, सुवाला, धारवीकल्ला, जुनेजा की बस्ती, बीसुकल्ला सहकारी समितियो का जिम्मा सौंपा गया है। जिसमे महेन्द्रसिह व कैलाशसिह राजपुरोहित पदस्थापन व्यवस्थापक वाली स्वयं की सहकारी समितिया का भी निरीक्षण, पर्यवेक्षण को देखेंगे । वहीं,नवगठित हङवा सहकारी समिति के निरीक्षण, पर्यवेक्षण सम्बंधित आवंटन अब तक जारी आदेश मे किसी भी ऋण पर्यवेक्षक का उल्लेख नही किया जाकर बैक के प्रबंध निदेशक रामसुख चौधरी ने शिव शाखा में तीन कार्यवाहक ऋण पर्यवेक्षकों के आदेश जारी कर दिए हैं