
बाड़मेर, 8 जून। जिले की सिणधरी, रामसर, पचपदरा, सेड़वा, धोरीमना, सिवाना, कल्याणपुर, धनाऊ, गडरारोड़, बाड़मेर, नोखड़ा, गुडामालानी, बायतु, गिडा, शिव, चौहटन एवं समदडी तहसील क्षेत्रों के अभाव संवत 2078 (खरीफ-ाा 2021) के फसल खराबे से प्रभावित कुल 19043 कृषकों को 12,77,46,863 रूपये कृषि आदान अनुदान राशि दिये जाने हेतु प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अभावग्रस्त घोषित क्षेत्रों के सूखा प्रकोप से प्रभावित कृषकों को अभाव संवत् 2078 (खरीफ-ाा 2021) में कृषि आदान अनुदान राशि दिये जाने हेतु आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार फसल खराबे से प्रभावित कुल 19043 कृषकों को 12,77,46,863 रूपये कृषि आदान अनुदान राशि दिये जाने हेतु प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।
उन्होने बताया कि 33 से 50, 50 से 75 एवं 75 से 100 प्रतिशत फसल खराबा श्रेणी के 10574 अदर देन एसएमएफ कृषकों को 8,33,71,814 रूपये तथा 33 से 50, 50 से 75 एवं 75 से 100 प्रतिशत फसल खराबा श्रेणी के 8469 एसएमएफ कृषकों को 4,43,75,049 रूपये कृषि आदान अनुदान राशि दिये जाने हेतु प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।