लोगों से घरों में रहने की जिला कलक्टर की अपील

महामारी रेड अलर्ट कर्फ्यू की पालना में कोताही बर्दास्त नही

बाड़मेर, 03 मई। जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले में कोविड के लगातार बढ़ते एक्टिव कैसेज को देखते हुए आमजन के जीवन की रक्षा के लिए महामारी रेड अलर्ट कर्फ्यू की पूर्णतः पालना करने को कहा है। जिला कलक्टर ने बताया कि कोविड प्रोटोकाल की सख्ती से पालना कराना बहुत जरूरी है। उन्होंने निर्देश दिए कि सोमवार से शुरू हुए महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाडे की गाइडलाइन की पूरी कड़ाई से पालना करवाने के लिये सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी सक्रिय रह कर कार्य करे। रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाडे में गाइडलाइन की पालना करने में किसी तरह की कोताही बर्दास्त नही की जायेगी। जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में कोविड प्रबंधन के लिए प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग दिन-रात जुटा हुआ है। प्रशासन का पूरा-पूरा प्रयास है कि जिले वासियों की जीवन रक्षा के लिए उपलब्ध संसाधनों का समुचित उपयोग कर कोरोना पीडितों का समय पर उपचार किया जाए। उन्होने बताया कि राज्य सरकार के उच्च अधिकारियों से वैक्सीनेशन, रेमडेसिविर इंजेक्शन, दवाओं एवं टैंकरों की आपूर्ति बढ़ाने के लिए निरंतर सम्पर्क में है।  उन्होने बताया कि इस महामारी के दौरान सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने दायित्वों का पालन करते हुये आमजन को राहत प्रदान करने के लिये आगे आकर कार्य करंे तथा कोरोना गाईडलाईन के बारे में लोगो को जानकारी दें, ताकि इसकी चैन को तोडा जा सके। उन्होने बताया कि उपखण्ड एवं पंचायत स्तर पर गठित टीम पूर्ण सजगता से कार्य करे तथा क्षेत्र में होने वाली शादियों पर निगरानी रखे तथा लोगों को कोरोना गाईडलाईन के बारे में भी जानकारी दे एवं होम क्वारेंटिंन की पूर्ण पालना करवाएं। जिले में सभी उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं इनके साथ ही इनकी टीमें क्षेत्र में प्रभावी तरीके से कार्य कर रहे है। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोरोना की चैन को तोडने के लिये सभी का सहयोग जरूरी है। इसके लिये आमजन का सहयोग लेकर लोगों में चेतना जागृत करने का कार्य करें।
error: Content is protected !!