
बाड़मेर । डिजिटल डेस्क I 10 दिसम्बर I जिले की ग्राम सेवा सहकारी समितियों में अध्यक्ष पद के लिए शनिवार को अंतिम चरण के चुनाव सम्पन्न हुए। जिसमें जिले की ग्राम सेवा सहकारी समिति आचाराणियों की ढाणी के अध्यक्ष पद पर फतेह मोहम्मद निर्वाचित हुए। निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि शनिवार को आचाराणियों की ढाणी ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष पद पर फतेह मोहम्मद, उपाध्यक्ष पद पर पठान खान चुने गए । वही, इससे पूर्व मनोजकुमार, बिस्मिला, वाएदा, मुखत्यारखां, रोशनखां, सखीखां, खेताराम, मोहनसिंह, सायरखां, बरीदखां संचालक मंडल सदस्य चुने गए थे। इस दौरान समिति व्यवस्थापक सहित किसान सदस्य मौजूद थे।


