सहकारी कर्मचारी संघ की बैठक आयोजित

Cooperative employees union meeting held

जालोर । डिजिटल डेस्क I 2 नवम्बर I राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ जिला-इकाई जालोर की बैठक बुधवार को जिला अध्यक्ष हनुमानसिंह राजावत की अध्यक्षता में हुई। जिला अध्यक्ष राजावत ने बताया कि जिला कार्यकारिणी की बैठक के दौरान जिले की ब्लॉक इकाईवार से लेकर जिला संगठन की मजबूती पर, रबी ऋण वितरण में बढ़ोतरी, हिस्सा राशि समायोजन, ऋण वितरण पश्चात देय 3 व 4 प्रतिशत ब्याज अनुदान का समायोजन सहित बकाया फसल बीमा कमीशन और पूर्व समय में नियम विरुद्ध बैंक द्वारा एरियर ब्याज समायोजन करवाने पर जिला कार्यकारिणी द्वारा विचार-विमर्श के पश्चात केन्द्रीय सहकारी बैंक प्रबंध निदेशक से दूरभाष पर वार्तालाप कर रबी ऋण वितरण 2022-23 में 25 प्रतिशत बढ़ोतरी का सुझाव रखा, जिस पर प्रबंध निदेशक द्वारा बढ़ोतरी करने का आश्वासन दिया गया । वही, व्यवस्थापकों को कृषि डिप्लोमा आयु सीमा में छुट दिलवाने के साथ-साथ समितियों के कार्मिकों के पी.एफ खाता खुलवाने के लिए जिला अध्यक्ष को अधिकृत करने, जिले की सहकारी समितियों में उर्वरक सप्लायर इफको-कृभको के माध्यम से डीएपी एवं यूरीया खरीद पर जबरदस्ती से सागरिका और नैनो यूरिया की सप्लाई के संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत करवाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान हनुमानसिंह जाट जिला महामंत्री, मांगीलाल विश्नोई जिला उपाध्यक्ष, डायाराम देवासी जिला उप महामंत्री, लक्ष्मण राजपुरोहित उपाध्यक्ष, चंदनसिंह राठोड़ प्रदेश प्रतिनिधि, करनाराम विश्नोई जिला उप संगठन मंत्री, लुंबाराम चौधरी सांचोर, गोपाराम परमार भीनमाल, गणपतसिंह बालोत रानीवाड़ा, नरपतखां शेख प्रचार मंत्री, हरतींगाराम देवासी उप कोषाध्यक्ष, हरनाथ चौधरी संचालक सदस्य मौजूद थे।

ब्लॉक कार्यकारिणी हुई भंग

प्रदेश स्तरीय निर्देश अनुसार जिला संगठन ने जालोर जिले की सभी बलॉक स्तरीय कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग करते हुए शीघ्र ही संगठन का ब्लॉक स्तर पर नये सिरे से चुनाव करवाने के लिए शाखावार पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाने के पश्चात जिला कार्यकारिणी द्वारा 31 दिसम्बर तक चुनाव सम्पन्न करवाकर नवीन ब्लॉकवार कार्यकारिणी की सूची प्रस्तुत करने का प्रस्ताव पारित किया गया ।

error: Content is protected !!