भंडार गृह में उपज संग्रहित करवाने पर मिल रही विशिष्ट छूट

File Photo

जालोर 11 अक्टूबर। राजस्थान राज्य भंडारण निगम की जिला मुख्यालय स्थित इकाई राज. स्टेट वेयर हाऊस जालोर में कृषकों को उपज को भंडार गृह में संग्रहण करवाने पर संग्रहण शुल्क में विशिष्ट छूट दी जा रही है।
स्टेट वेयर हाउस जालोर के भंडार प्रबंधक लूनकरण राईका ने बताया कि राजस्थान स्टेट वेयर जालोर में किसानों की उपज को कम बाजारी मूल्य में विक्रय से बचाने एवं मूल्यहास को रोकने, उपज को वैज्ञानिक तरीके से संरक्षित करने एवं गुणवत्ता में विभिन्न कारकों यथा- नमी, कीट रोग व भंडारण हास से सुरक्षित रखने के लिए राज्य भंडार गृह पर उपज का वैज्ञानिक विधि से भंडारण सुविधा प्रदत्त है।
उन्होंने बताया कि कृषकों को राजस्थान भंडारण निगम द्वारा उपज को भंडार गृह में संग्रहित करवाने पर संग्रहण शुल्क दरों में विशिष्ट छूट दी जा रही है जिसके सभी सामान्य कृषकों को 60 प्रतिशत एवं एससी व एसटी वर्ग के कृषकों को 70 प्रतिशत छूट प्रदत्त है।
error: Content is protected !!