सहकारी समितियों के चुनाव : इसी माह शुरू होगी प्रक्रिया, यह रहेगा कार्यक्रम

Cooperative Societies Elections: Process will start this month, this will be the program

जयपुर I डिजिटल डेस्क I 1 अगस्त I प्रदेश में एक दशक के बाद ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Village Service Co-operative Societies) के चुनाव की तैयारियां शुरु हो गई है। निर्वाचन की प्रक्रिया (Election Process) इसी महीने से शुरू हो जाएगी. 29 सितम्बर 2022 तक राज्य की निर्वाचन योग्य व निर्वाचन ड्यू ग्राम सेवा सहकारी समितियों ( पैक्स -लेम्प्स ) के चुनाव करवाने का कार्यक्रम राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी संजय माथुर ने जारी कर दिया हैं। वही, इस बार सहकारी समितियों में वार्डो का गठन कर संचालक मण्डल आरक्षण प्रक्रिया के अनुसरण में चुनाव सम्पन्न करवाए जाने के निर्देश इकाई रिटर्निग अधिकारी (Returning Officer) को जारी किए गए है। जबकि सहकारी समितियों के चुनाव की बिसात बिछने के साथ ही पैक्स – लेम्प्स के चुनाव की हलचल तेज होने से ग्रामीण क्षेत्रों में राजनीति गरमाने वाली है।

चुनाव पांच चरणों में करवाए जाएंगे

सरकार के निर्देश पर सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण (Co-operative Election Authority) ने ग्राम सेवा सहकारी समितियों के चुनाव की कवायद शुरू कर दी है. इसी माह से राज्य की निर्वाचन योग्य व निर्वाचन ड्यू ग्राम सेवा सहकारी समितियों ( पैक्स -लेम्प्स ) के चुनाव करवाए जाएंगे. सितम्बर 2022 तक ग्राम सेवा सहकारी समितियों के चुनाव करवाने की तैयारियां की जा रही है. प्रदेश में लम्बे समय से अटकी सहकारी समितियों के निर्वाचन की प्रक्रिया इसी महीने से शुरू हो जाएगी. प्रदेश में करीब की 7 हजार सहकारी समितियों के चुनाव पांच चरणों में करवाए जाएंगे. इनमें से गिनी चुनी पैक्स -लेम्प्स के चुनाव राजनीतिक कारणों से अटके हुए थे. इसके कारण इन सहकारी समितियों का जिम्मा संचालक बोर्ड के हाथ में होने की बजाय प्रशासकों के हाथ में था.

सितम्बर, 2022 तक चुनाव कराने की तैयारियां

प्रदेश की ग्राम सेवा सहकारी समितियां के चुनाव पिछले 7 साल से अटके हुए हैं. अब सरकार के निर्देश पर सितम्बर माह तक निर्वाचन योग्य व निर्वाचन ड्यू ग्राम सेवा सहकारी समितियों के चुनाव कराने की कवायद हो रही है. सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण इसमें जोर-शोर से जुट गया है.

error: Content is protected !!