सहकारी समितियों के व्यवस्थापक स्क्रीनिंग से होंगे नियमित

Manager of cooperative societies will be regular through screening

जयपुर । डिजिटल डेस्क I 28 जुलाई I राज्य की प्राथमिक कृषि ऋणदात्री सहकारी समितियों और वृहद कृषि बहुउद्देशीय सहकारी समितियों में व्यवस्थापक पद की स्क्रीनिंग के माध्यम से नियमितिकरण के लिए सहकारिता मंत्री के निर्देशानुसार सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार मुक्तानंद अग्रवाल द्वारा जारी किये गये आदेश में केन्द्रीय सहकारी बैकों के समस्त प्रबंध निदेशक और अतिरिक्त रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, समस्त खण्ड को जोन वाईज स्क्रीनिंग करने के निर्देश जारी किए है। जारी किए गए आदेश के अनुसार एक समय में एक खण्ड की स्क्रीनिंग प्रक्रिया सम्पन्न होने के पश्चात राज्य सरकार से अनुमोदन के उपरान्त दुसरे खण्ड की स्क्रीनिंग प्रक्रिया प्रारम्भ की जाएगी।
जारी हुए आदेश के मुताबिक स्क्रीनिंग जिला स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा की जाएगी। जिसमें खण्ड के अतिरिक्त रजिस्ट्रार को अध्यक्ष, केन्द्रीय सहकारी बैंक में अगर निर्वाचित अध्यक्ष कार्यरत हैं तो अध्यक्ष को स्क्रीनिंग कमेटी का सह-अध्यक्ष, पैक्स – लेम्प्स अध्यक्ष व उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां को सदस्य और केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक को सदस्य सचिव नियुक्त करते हुए रजिस्ट्रार सहकारी समितियां ने खण्डवार स्क्रीनिंग प्रक्रिया के क्रम में 1 से 5 अगस्त तक जोधपुर जोन, 8 से 12 अगस्त अजमेर जोन, 16 से 20 अगस्त भरतपुर जोन, 23 से 26 अगस्त बीकानेर जोन, 29 अगस्त से 2 सितम्बर जयपुर जोन, 5 से 8 सितम्बर कोटा जोन, 12 से 15 सितम्बर उदयपुर जोन में स्क्रीनिंग प्रक्रिया सम्पन्न करने के निर्देश दिये हैं ।

error: Content is protected !!