सार
Jalore : बीमा करवाये जाने की निर्धारित अंतिम तिथि 31 दिसम्बर, 2025 से 7 दिवस पूर्व (24 दिसम्बर, 2025 तक) संबंधित बैंक शाखा अथवा संबंधित ग्राम सेवा सहकारी समिति में ऑप्ट आउट फॉर्म प्रस्तुत कर किसान बीमा से पृथक रह सकते हैं

विस्तार
जालोर । 12 दिसम्बर । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजनान्तर्गत जिन कृषकों की रबी फसल के लिए 31 दिसम्बर, 2025 तक फसल ऋण की सीमा अनुमोदित (स्वीकृत) की गई हो अथवा ऋण वितरित किया गया हो, वे कृषक फसल बीमा योजनान्तर्गत फसल बीमा के लिए पात्र होंगे। ऋणी किसानों का बीमा अनिवार्य किये जाने के साथ ही जो कृषक योजना से पृथक रहना चाहते हैं वे किसान बीमा से पृथक रहने के लिए बीमा करवाये जाने की निर्धारित अंतिम तिथि 31 दिसम्बर, 2025 से 7 दिवस पूर्व (24 दिसम्बर, 2025 तक) संबंधित बैंक शाखा अथवा संबंधित ग्राम सेवा सहकारी समिति में ऑप्ट आउट फॉर्म प्रस्तुत कर बीमा से पृथक रह सकते हैं।
केन्द्रीय सहकारी बैंक जालोर के प्रबन्ध निदेशक नारायणसिंह चारण ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत कृषकों द्वारा फसल बीमा करवाया जाना पूर्णतया स्वैच्छिक है किन्तु ऋणी किसानों को योजना से पृथक रहने के लिए बीमा करवाये किये जाने की निर्धारित अंतिम तिथि से 7 दिवस पूर्व 24 दिसम्बर, 2025 तक ऑप्ट आउफ फॉर्म भरकर प्रस्तुत करना अनिवार्य है अन्यथा संबंधित बैंक शाखा अथवा समिति द्वारा कृषक का प्रीमियम काट लिया जायेगा।
उन्होंने जालोर केन्द्रीय सहकारी बैंक से सम्बद्ध फसली ऋण लेने वाले सभी कृषकों को सूचित किया हैं कि जो कृषक अपनी फसलों का बीमा करवाना चाहते हैं वे 31 दिसम्बर, 2025 तक अपनी फसलों का बैंक अथवा ग्राम सेवा सहकारी समिति के माध्यम से बीमा करवा लेवें तथा जो ऋणी कृषक अपनी फसलों का बीमा नहीं करवाना चाहते हैं वे कृषक आप्ट आउट फॉर्म 24 दिसम्बर, 2025 तक संबंधित बैंक शाखा या समिति में प्रस्तुत करें। वही ऐसे कृषक जो अपनी फसलों में परिवर्तन करवाना चाहते हैं वे कृषक 29 दिसम्बर, 2025 तक संबंधित बैंक शाखा या समिति में लिखित में देकर अपनी फसलों में परिवर्तन करवा सकते हैं। गैर ऋणी एवं बटाईदार कृषक अपनी फसलों का बीमा निकट के केन्द्रीय सहकारी बैंक की शाखा या ग्राम सेवा सहकारी समिति, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक एवं वाणिज्यिक बैंक की शखाओं में सीएचसी के माध्यम से रबी 2025-26 फसलों का 31 दिसम्बर, 2025 तक बीमा करवा सकेंगे।


