सार

विस्तार
चूरू, 09 सितम्बर। दी चूरू सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड प्रशासक तथा जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित मातुश्री कमला गोयनका टाउन हॉल में बैंक की वार्षिक साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबोधित करते हुए जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा कि हम अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष मना रहे हैं। हम सभी मिलकर सहकार से समृद्धि की भावना से अंत्योदय को साकार करें। सहकारी बैंकिंग ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। चूरू सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक ने बीते वर्ष उल्लेखनीय प्रगति की है। सभी शाखाओं में ग्राहक सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए और ऋण वसूली में पारदर्शिता एवं संवेदनशीलता बनाए रखी जाए।
जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा कि सहकारी बैंकिंग प्रणाली को और सशक्त करने के लिए पारदर्शिता, उत्तरदायित्व और तकनीकी नवाचार आवश्यक हैं। इसलिए सभी पैक्स को कम्प्यूटरीकृत करने का काम करें। वित्तीय क्षमता बढ़ाते हुए मुनाफे के लिए सतत प्रयास करें। हमारा प्रयास रहे कि एनपीए कम हो और गैर—कृषि ऋण वितरण शुरू करें। स्वयं सहायता समूहों को स्वरोजगार हेतु ऋण व ग्राहकों को पर्सनल लोन दिया जाए, ताकि व्यावसायिक गतिविधियां बढ़ें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिले में नवसृजित/ रिक्त उचित मूल्य दुकानों के आवंटन हेतु आवेदन मांगे जा रहे हैं, उनमें ग्राम सेवा सहकारी समितियों को प्राथमिकता दी गई है। इसलिए अधिकतम सहकारी समितियां आवेदन करें।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वदेशी अपनाने के संदेश को हम स्वयं से लागू करें। किसान अपनी कृषि गतिविधियों में स्थानीय व स्वदेशी उर्वरकों व खाद आदि के उपयोग को बढ़ावा दें। वैश्विक परिस्थितियों के कारण यूरिया व डीएपी की आपूर्ति प्रभावित हुई है। इसलिए नुकसान से बचने के लिए हम सभी स्थानीय स्तर पर परंपरागत कृषि तकनीकों को अपनाएं। अंचल में अतिवृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है। इसके लिए सर्वे करवाकर फसल खराबे की सूचना ली जा रही है। इस मौके पर लालचंद मुंड ने कहा कि जो सहकारी समितियां डेयरी के लिए इच्छुक हैं, वे समिति आवश्यक प्रस्ताव भिजवाएं। गणपत ख्यालिया ने कहा कि समितियों के समक्ष आने वाली समस्याओं को जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सरकार तक भिजवाएं।

बैंक के प्रबन्ध निदेशक मदनलाल ने गत आमसभा का कार्यवाही विवरण सुनाते हुए 65 वीं आमसभा के निर्धारित एजेंडों के अनुसार बैंक के वर्ष 2024-25 के अंकेक्षित लेखों, ऑडिट रिपोर्ट की अनुपालना, बजट की स्वीकृति, स्वीकृत से अधिक हुए व्ययों की पुष्टि तथा वर्ष 2025-26 के स्वीकृत बजट का अनुमोदन, विकास कार्य योजना की प्रगति व अधिकतम साख – सीमा के निर्धारण की स्वीकृति संबंधी प्रस्तावों की जानकारी दी। विचार— विमर्श के पश्चात सर्वसम्मति से सभी प्रस्ताव पारित किए गए। समिति अध्यक्षों द्वारा बैंक एवं समितियों के विकास हेतु सदस्यों को अधिक ऋण देने, समय पर खाद-बीज उपलब्ध करवाने, राशन वितरण का कार्य सहकारी संस्थाओं को दिलवाने, गोदामों का निर्माण करवाने एवं समितियों की आधिक्य हिस्सा राशि लौटाये जाने संबंधी सुझाव दिये।

57.55 लाख रुपए का कार्यकारी लाभ अर्जित
बैंक प्रशासक एवं जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा कि बैंक ने वर्ष 2024-25 में 57.55 लाख रुपए का कार्यकारी लाभ अर्जित किया। वित्त वर्ष 2024-25 में बैंक द्वारा विभिन्न ऋण योजनाओं के तहत जिले के 91793 किसानों एवं नागरिकों को 566.21 करोड रुपयों का ऋण उपलब्ध करवाया गया है। बैंक के एनपीए ऋणों का स्तर 3.50 प्रतिशत है। गत वर्ष की तुलना में इसमें 1.11 प्रतिशत की कमी हुई। 13 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में गोदाम निर्माण की स्वीकृत प्राप्त हुई है एवं 29 भवन विहीन समितियों के भूमि आवंटन प्रस्ताव प्रक्रियाधीन है। सभी ग्राम सेवा सहकारी समितियों को भी कम्प्यूटरीकृत किया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित सदस्यों द्वारा दिये गये सुझावों के आधार पर समितियों में समय पर खाद-बीज उपलब्ध करवाना, समितियों में गोदाम निर्माण करवाना, समितियों को नि: शुल्क भूमि आवंटन करवाना, व्यवसाय में वृद्धि कर बैंक के लाभ में वृद्धि हेतु सकारात्मक प्रयास किये जाने हेतु आश्वस्त किया।

उत्कृष्ट कार्य करने वालों का किया सम्मान
इस अवसर पर जिला कलक्टर सुराणा ने उत्कृष्ट कार्य करने के लिए चूरू शाखा प्रबन्धक संजय पूनिया एवं सरदारशहर शाखा प्रबन्धक श्यामसुन्दर शर्मा, ग्राम सेवा सहकारी समितियों के व्यवस्थापक पवन पूनियां, जितेन्द्र शर्मा, ओमप्रकाश पूनिया, रामदेव जाखड, अशोक पाण्डिया, रामनिवास सारण, श्रवण सिंह, घनश्याम कुल्हरी, विरेन्द्र मूंड, गिरधारी झुरिया, रमेश जांगिड़, कुन्दन दास एवं चन्द्रभान शर्मा आदि को सम्मानित किया। इस अवसर पर जिले की सहकारी समितियां उप-रजिस्ट्रार डॉ सुनील कुमार माण्डिया, विशेष लेखा परीक्षक निशा, बैंक अतिरिक्त अधिशाषी अधिकारी अल्का द्विवेदी, क्रय— विक्रय सहकारी समितियों के अध्यक्ष गणपत ख्यालिया, नरपत गोदारा, लालचन्द छिरंग, भगवान दास स्वामी, अर्जुन कुल्हरी, हॉलसेल भण्डार अध्यक्ष मोहनलाल गढ़वाल, सरदारशहर दुग्ध उत्पादक संघ अध्यक्ष लालचन्द मूंड, मुख्य प्रबन्धक सर्वेश वर्मा, वरिष्ठ प्रबन्धक हजारीराम एवं सुरेन्द्र सिंह भाटी सहित जिलेभर की ग्राम सेवा सहकारी समितियों, क्रय विक्रय सहकारी समितियों, उपभोक्ता हॉलसेल भण्डार, दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों एवं अन्य समितियों के अध्यक्षों सहित कुल 224 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।


