सार
Jalore : जिले की 231 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में 14 जुलाई से लेकर 28 जुलाई तक आयोजित होगे प्रशिक्षण कार्यक्रम, इसका वित्तीय भार सहकारी समिति स्तर से ही करना होगा वहन

विस्तार
जालोर । डिजिटल डेस्क | 11 जुलाई | जिले की 231 ग्राम सेवा सहकारी समितियां यथा पैक्स में संचालक मंडल सहित 50 किसान सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में सीसीबी प्रबंध निदेशक नारायणसिंह चारण ने एक पत्र जारी किया हैं । जिसके मुताबिक केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री की अध्यक्षता में 29 अप्रैल को आयोजित बैठक में प्रदत्त निर्देशों के क्रम में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करवाएं जा रहें हैं, जिसका उद्देश्य पैक्स कम्प्यूटरीकरण और अन्य सुधारों सहित गतिविधियों के विस्तार को कवर करना है, क्योंकि पैक्स की दक्षता और व्यवसाय वृद्धि से उच्च स्तरीय संस्थाओं (राज्य सहकारी बैंक और जिला सहकारी बैंक) को व्यवसाय वृद्धि और अन्य पहलुओं में लाभ होगा।
वही पत्रानुसार, प्रशिक्षण कार्यक्रम समिति मुख्यालय पर या समिति के पास कार्यालय नहीं होने की स्थित में ग्राम पंचायत भवन पर प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इन प्रशिक्षण कार्यक्रम से संबंधित वित्तीय भार ग्राम सेवा सहकारी समिति स्तर से ही वहन किया जाएगा। वही प्रशिक्षण के उपरांत समस्त दस्तावेजों की एक प्रति शाखा को प्रस्तुत करने होगी तथा उसके आधार पर शाखा प्रबंधक की ओर से प्रगति रिपोर्ट समय-समय पर बनाकर सीसीबी प्रधान कार्यालय को भिजवाने के निर्देश दिए गए हैं ।
प्रशिक्षण में दी जाएगी प्रमुख गतिविधियां की जानकारी
जिले की ग्राम सेवा सहकारी समितियां में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में विशेषकर पैक्स के कम्यूटरीकरण और दक्षता सुधार पर संक्षिप्त परिचय देने के उपरांत पेक्स कम्यूटरीकरण से होने वाले लाभों यथा दक्षता में वृद्धि, पारदर्शिता, डेटा प्रबंधन पर विस्तृत चर्चा की जाएगी । साथ ही, पैक्स में उपयोग किए जाने वाले संभावित सॉफ्टवेयर-एप्लीकेशन का परिचय और उसकी कार्यप्रणाली का अवलोकन किया जाएगा । इसके अलावा, पैक्स में व्यवसाय विस्तार और विविधीकरण की विभिन्न गतिविधियों यथा कृषि ऋण, फसल बीमा, कॉमन सर्विस सेन्टर, जन औषधि केन्द्र, गोदाम उपयोगिता खाद-बीज वितरण, कस्टम हायरिंग केन्द्र एवं अन्य ऋण पर चर्चा की जाएगी । अंत में प्रतिभागियों से प्रतिक्रिया भी ली जाएगी