कृभको द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के तहत “समिति अंगीकरण” कार्यक्रम आयोजित

सार 

Jalore : कृषक भारती को-ऑपरेटिव लिमिटेड (KRIBHCO) द्वारा “समिति अंगीकरण” कार्यक्रम का आयोजन कर संतुलित उर्वरक उपयोग करने एवं जैविक उत्पादों, किंवित जैव खाद, तरल जैव उर्वरक, सिटी कंपोस्ट के बारे दी गई जानकारी

जालोर केवीएसएस को कृभकों की ओर से प्रदान किया गया एक कंप्यूटर सेट (MKM News Jalore)

विस्तार

जालोर । डिजिटल डेस्क | 27 जून | जिला मुख्यालय पर स्थित जालोर को-ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी (KVSS) में आज कृषक भारती को-ऑपरेटिव लिमिटेड (KRIBHCO) द्वारा “समिति अंगीकरण” कार्यक्रम का आयोजन कर, जालोर केवीएसएस को एक कंप्यूटर सेट (सीपीयू, मॉनिटर, कीबोर्ड, माउस) प्रदान करने के पश्चात अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष (IYC2025) की विस्तृत जानकारी कृभको के जालोर क्षेत्रीय प्रतिनिधि विष्णु कुमार की ओर से साझा की गई ।

साथ ही, कृभकों प्रतिनिधि ने मृदा परीक्षण करवाकर संतुलित उर्वरक उपयोग करने एवं जैविक उत्पादों, किंवित जैव खाद, तरल जैव उर्वरक, सिटी कंपोस्ट के बारे में बताया गया। इस दौरान केवीएसएस के चेयरमैन भगवत सिंह भाटी, सहकारिता निरीक्षक श्रीमती जमना मेघवाल, लेखपाल विष्णु प्रकाश सोलंकी तथा केवीएसएस के मुख्य व्यवस्थापक नरेंद्र चौधरी, केशियर हितेश ढाका सहित किसान सदस्य भी मौजूद रहें ।

error: Content is protected !!