सीसीबी का बैंक मित्र बनाने के लिए आयोजित हुई कार्यशाला

सार 

Jalore : कार्यशाला के दौरान केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) का बैंक मित्र बनाने के लिए प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के सचिवों को किया गया प्रेरित

रानीवाड़ा डेयरी में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला (Mkm News Jalore)

विस्तार 

जालोर | डिजिटल डेस्क | 25 जून । जिले की प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों को केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) का बैंक मित्र बनाने के लिए आज रानीवाड़ा स्थित जालोर-सिरोही जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें सीसीबी प्रबंध निदेशक नारायणसिंह ने बताया कि “सहकार से समृद्धि” एवं अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष (IYC2025) के अन्तर्गत प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों को केन्द्रीय सहकारी बैंक (CCB) की बैंक मित्र बनाकर माइक्रो एटीएम उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे डेयरी समितियों से जुड़े सदस्य को भुगतान समिति स्तर पर होने के साथ डेयरी समितियों की आय में वृद्धि होगी । कार्यशाला के दौरान उन्होने “म्हारो बैंक म्हारो खातो”, माइक्रो एटीएम, बैंक खाता खोलने एवं केवाईसी के बारे में भी जानकारी प्रदान की । इस दौरान सीसीबी अतिरिक्त अधिशाषी अधिकारी सुभाषचन्द्र, डेयरी अधिकारी जवान सिंह, सीसीबी की रानीवाड़ा शाखा के प्रबंधक जितेन्द्र सिंह शेखावत सहित प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियो के सचिव उपस्थित रहें ।

error: Content is protected !!