ऑल इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक एम्पलाइज फेडरेशन की दो दिवसीय बैठक विजयवाड़ा में होगी

सार 

Vijayawada : ऑल इंडिया को ऑपरेटिव बैंक एम्पलाइज फेडरेशन (AICBEF) की दो दिवसीय (13-14 अप्रैल) बैठक विजयवाडा (आंध्र प्रदेश) में होगी’’ इसमें सहकारी बैंकों के आर्थिक सुदृढ़ीकरण, सक्षमता व आधुनिक कुशल बैंकिंग सेवाओ के साथ व्यवसाय विविधीकरण समय की आवश्यकता के साथ संगठनात्मक निर्णय व प्रस्ताव होंगे पारित 

File Photo

विस्तार 

जयपुर | 12 अप्रैल | डिजिटल डेस्क । आंध्र प्रदेश को-ऑपरेटिव बैंक एम्पलाईज फेडरेशन का दो दिवसीय डायमंड जुबली समारोह एवं फाउंडेशन कांफ्र्रेंस 13 एवं 14 अप्रैल को विजयवाडा ऑडिटोरियम में हो रहा हैं । इसका आयोजन ‘‘सहकारी बैंकों का स्वास्थ्य व सामाजिक-आर्थिक वातावरण में उनकी भूमिका’’ थीम पर आधारित हैं । जिसमें राजस्थान से सहकार नेता फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरजभानसिंह आमेरा समारोह में बतौर विशेष अतिथि भाग लेने विजयवाडा पहुँच गये है ।

सहकार नेता  सूरजभानसिंह आमेरा

उन्होने बताया कि दो दिवसीय भव्य आयोजन में सहकारी बैंकों के आर्थिक स्वास्थ्य, दशा-दिशा तथा वर्तमान सामाजिक आर्थिक वातावरण निर्माण में उनकी भूमिका पर ब्रेन स्ट्रीमिंग चर्चा होगी । साथ ही, सहकारी बैंकिंग ढाँचे में संचरात्मक परिवर्तन कर टू-टियर सहकारी बैंकिंग की आवश्यकता, सीसीबी व अपैक्स सहकारी बैंकों में योग्य, प्रोफेशनल व फिट एंड प्रॉपर प्रबंध निदेशक नियुक्त करने के रिजर्व बैंक नीति निर्देशों की सख्ती से पालना, पेक्स से अपैक्स तक डिजिटलीकरण नवीन बैंकिंग सेवाएं, सहकारी भूमि विकास बैंकों को पूँजीकरण सहायता, सहकारिता से समृद्धि आदि महत्वपूर्ण विषयों पर भी व्यापक वैचारिक मंथन व चर्चा की जाएगी ।

दो दिवसीय अधिवेशन में यह लेगे भाग

सहकार नेता आमेरा ने बताया कि विजयवाडा में आयोजित होने वाले दो दिवसीय अधिवेशन में एआईबीईए के महासचिव सी एच वेंकटचलम, बी एस रामबाबू सचिव एआईबीईए, किंजरापु अटचनैडू कृषि एवं सहकारिता मंत्री आंध्र प्रदेश सरकार, रवीन्द्र राव चेयरमैन नेफस्कॉब, बाबू .ए आईएएस रजिस्ट्रार सहकारी समितिया व कमिश्नर सहकारिता, डॉ. श्री नाथ रेड्डी एमडी अपैक्स बैंक, राघवेंद्र राव निदेशक नेफस्कॉब, वसंत नाघेश्वर राव चेयरमैन अपैक्स बैंक, मल्लीका झाँसी रानी पूर्व चेयरमैन, महेश्वर राव विधायक विजयवाडा सहित विभिन्न सीसीबी व अरबन बैंक अध्यक्ष, विधायक व सहकार जन प्रतिनिधि भाग ले रहे है ।

error: Content is protected !!