यूनियन की जिला स्तरीय बैठक सीसीबी प्रधान कार्यालय के सभागार में हुई संपन्न

सार 

Jalore : राजस्थान बहुउद्देशीय सहकारी सोसायटी कर्मचारी यूनियन (RMCSEU) यूनिट जालोर की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन, व्यवस्थापकों ने जिले की ग्राम सेवा सहकारी समितियों का दौर कर विषयवस्तु जानने का रखा मुद्दा

विस्तार 

जालोर । डिजिटल डेस्क । 10 फरवरी । जिले की ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Pacs) में कार्यरत व्यवस्थापक की जिला स्तरीय बैठक राजस्थान बहुउद्देशीय सहकारी सोसायटी कर्मचारी यूनियन (RMCSEU) यूनिट जालोर के तत्वाधान में जालोर केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) प्रधान कार्यालय सभागार में जिला अध्यक्ष हनुमानसिंह राजावत की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। जिसमें हनुमानसिंह राजावत ने यूनियन बैठक शुभारंभ कर जिला अध्यक्ष पद पर नए व्यक्तित्व का चयन करने का प्रस्ताव रखा, लेकिन उपस्थित व्यवस्थापकों ने हनुमानसिंह राजावत पर विश्वास जताते हुए जिला अध्यक्ष का दायित्व संभालने का कहकर, जिले की समस्त ग्राम सेवा सहकारी समितियो का दौरा कर कर्मचारियों की विषयस्थिती जानने का मुद्दा उठाया है।

वही यूनियन के राज्य स्तरीय एजेंडा अनुसार पैक्स कर्मचारियों का कॉमन कैडर गठन कर सुरक्षित सेवा शर्तो का लाभ देने के साथ वर्ष 2017 से पूर्व नियुक्त कर्मचारियों का नियमितीकरण किए जाने एवं बैंक द्वारा पैक्स पर लगाए गए एरियर ब्याज को रिवर्स कराने पर विस्तार से चर्चा के पश्चात, बैंक द्वारा सकारात्मक कार्यवाही नहीं करने की दशा में राजस्थान उच्च न्यायालय की शरण लेने की बात भी व्यवस्थापकों द्वारा रखी गई ।

इसके अलावा, एसीबी स्तर से चल रही जांच प्रक्रिया के लिए जारी पत्राचार की जानकारी प्राप्त की गई । इस दौरान खेतपालसिंह बालोत, नरपत खां शेख, तेजसिंह राजपुरोहित, सुरेश कुमार चौधरी, नीतिराजसिंह भाटी, मालाराम, गणपतसिंह, कुन्दनसिंह, मधुसुदन शर्मा, सुरेश कुमार पुरोहित, महिपालसिंह, महावीरसिंह, बुधाराम, तलकाराम, जोराराम, अशोक कुमार सहित जिलेभर के समस्त व्यवस्थापक मौजूद रहें ।

कार्यवाहक ऋण पर्यवेक्षक पद को लेकर गरमाया मामला

जिला स्तरीय बैठक में केंद्रीय सहकारी बैंक में कार्यवाहक ऋण पर्यवेक्षक पद पर लगे हुए व्यवस्थापकों ने त्यागपत्र देने का मुद्दा जोरों-शोरों से उठाया, लेकिन केंद्रीय सहकारी बैंक प्रबंध निदेशक एवं जिला अध्यक्ष हनुमानसिंह राजावत के सामंजस्य के बाद कार्यवाहकों ने त्यागपत्र देने की मंशा जिला अध्यक्ष की मान स्वीकृति तक आने वाले समय तक के लिए टाल दी है। वही हनुमानसिंह राजावत ने बताया कि बैंक में अल्प स्टाफ एवं नियमित भर्ती होने तक कार्यवाहक ऋण पर्यवेक्षक पद छोड़ने का मामला आने वाले समय तक के लिए स्थगित किया गया है।

error: Content is protected !!