सार
Banswara : कार्यक्रम में नई पैक्स, लैम्पस की स्थापना, कॉमन सर्विस सेन्टर के रूप में, खुदरा पैट्रोल, डीजल दुकाने, एलपीजी डिस्ट्रीब्युटरशीप, जन औषधी केन्द्र, वेयर हाउस भण्ड़ार योजना, जल सहकारी समितियां आदि जैसी नयी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई
विस्तार
बांसवाडा, 10 जनवरी | सहकारी क्षेत्र को मजबुत बनाने के लिए भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय ने नई पहल की शुरूआत की है। इस पहल के तहत रजिस्ट्रार सहकारी समितियां राजस्थान जयपुर के माध्यम से तथा केन्द्रीय सहकारी बैंक बांसवाड़ा के सहयोग से बैंक कार्यक्षेत्र के जिले की विभिन्न सहकारी समितियों के सदस्यों के लिए सहकारिता पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सहकारी प्रबंधन संस्थान जयपुर से आये व्याख्याता डॉ. राम चतुर्वेदी ने कार्यक्रम में सहकारी समिति के सदस्यों को भारत सरकार की फ्लेगशीप योजना ‘‘सहकार से समृद्धि’’ पहल और इसके 54 कार्यक्रमों के बारें में जानकारी दी। कार्यक्रम में नई पैक्स,लैम्पस की स्थापना, कॉमन सर्विस सेन्टर के रूप में, खुदरा पैट्रोल,डीजल दुकाने, एलपीजी डिस्ट्रीब्युटरशीप, जन औषधी केन्द्र, वेयर हाउस भण्ड़ार योजना, जल सहकारी समितियां आदि जैसी नयी योजनाओं के बारे में बताया गया।
बैंक के प्रबंध निदेशक श्री आलौक कुमार चौधरी ने बताया की उक्त योजनाओ को अपनाने से लैम्पस/पैक्स सशक्त बनेगी, व्यापार बढेगा और सहकारी क्षेत्र को मजबुत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। कार्यक्रम में सहकारी समितियों के 112 व्यवस्थापक कार्यवाहक ऋण पर्यवेक्षक, वरिष्ठ प्रबंधक श्री कल्पेश जैन, श्री राहुल सक्सेना, सहायक अधिशाषी अधिकारी श्री प्रहलाद सिंह एवं सुमित शर्मा आदि उपस्थित रहे।