2 करोड़ 71 लाख का ब्याज अनुदान जारी

सार

Jalore : शाखाओं द्वारा वसूली पेटे 6 करोड़ 1 लाख 5 हजार के दावें शीर्ष बैंक को भिजवाने पर 28 अगस्त 2024 को 1 करोड़ 41 लाख की राशि स्वीकृत की गई, जिसके उपरांत हाल ही में 2 करोड़ 75 लाख 96 हजार की राशि शीर्ष बैंक से स्वीकृत

File Photo

विस्तार

जालोर । डिजिटल डेस्क | 5 दिसम्बर | जिले में ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से वितरित 1.50 लाख तक ऋणों के विरुद्ध 1 अप्रैल 2023 से 30 जून 2023 तक प्राप्त वसूली के क्रम में राज्य सरकार द्वारा देय 4 प्रतिशत ब्याज अनुदान में से शेष ब्याज अनुदान की राशि जारी की गई है। वही शाखाओं द्वारा वसूली पेटे 6 करोड़ 1 लाख 5 हजार के दावें शीर्ष बैंक को भिजवाने पर 28 अगस्त 2024 को 1 करोड़ 41 लाख की राशि स्वीकृत की गई, जिसके उपरांत हाल ही में 2 करोड़ 75 लाख 96 हजार की राशि शीर्ष बैंक से स्वीकृत होने पर सीसीबी प्रबंध निदेशक ने संबंधित शाखाओं को क्रेडिट एडवाईज जारी कर 2 प्रतिशत राशि संबंधित ग्राम सेवा सहकारी समितियों के बचत खाते में तथा 2 प्रतिशत राशि Interest Receivable मद में जमा करने के निर्देश दिए है। साथ ही जमा राशि की प्रविष्टियां तीन दिवस में की जाकर राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र भिजवाने के भी निर्देश जारी किए है।

error: Content is protected !!